खबर फिली – साउथ वर्सेज बॉलीवुड का ढोल पीटने वालों को जूनियर NTR का जवाब, बोले: दोनों इंडस्ट्रीज में ये है फर्क – #iNA @INA

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ को लेकर सुर्खियों में बने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करते नजर आएंगे. फिलहाल एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में एनटीआर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में अपने काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. इसमें उन्होंने दोनों ही इंडस्ट्री के वर्किंग स्टाइल में डिफरेंस के बारे में भी बात की है.

Jr NTR ने साउथ इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए बताया कि सेट्स पर काम थोड़ा अव्यवस्थित तरीके से व्यवस्थित होता है. लेकिन यहां के खास तरीके की वजह से आर्टिस्ट्स को और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाता है. एनटीआर ने बताया कि भले टीम को टाइट वर्किंग शेड्यूल में काम करना पड़े, लेकिन लोग उस वक्त को भी एंजॉय करते हैं. लोग बिना ज्यादा प्लानिंग के अपनी एक्टिंग को बेहतर बनाते हैं. इससे कलाकार को एक्सप्लोर करने का मौका मिलता है.

काम करने का तरीका था काफी अलग

एनटीआर अयान मुखर्जी की डायरेक्ट की फिल्म ‘वॉर 2’ में शामिल हैं. उन्होंने ‘वॉर 2’ की शूटिंग के वक्त अयान मुखर्जी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को बताते हुए कहा, “उनके साथ काम करने का तरीका काफी अलग था. सब कुछ पहले से ही अच्छे तरीके से प्लान किया हुआ और तैयारी पर ज्यादा ध्यान था.” उन्होंने एक सीन के शूटिंग के दौरान की बात बताते हुए कहा कि वो एक स्क्रिप्ट में कुछ चेंज करना चाहते थे. इस बात पर अयान शुरू में थोड़ा झिझके लेकिन, फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने उनके क्रिएटिविटी पर भरोसा करकेचेंज करने के लिए हामी भर दी.

NTR ने बताई दोनों इंडस्ट्री की वैल्यू

एनटीआर ने अपने नजरिए में दोनों ही इंडस्ट्री की वैल्यू को बताया. उनके अनुसार साउथ और बॉलीवुड का काम करने का सिर्फ तरीका अलग है. उनका मानना है कि अलग वर्किंग स्टाइल में काम करना और उसे अपनाना सक्सेस की तरफ ले जाता है. एनटीआर अपने किसी भी किरदार को लेकर काफी डेडिकेटेड रहते हैं. स्क्रिप्ट में लिखे हुए कैरेक्टर से आगे बढ़कर वो अपने अंदर की आवाज को समझने की कोशिश करते हैं. ये सब उनके सक्सेसफुल करियर में मुख्य भूमिका निभाता है.

Devara: Part 1, 27 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर हैं. इसके अलावा उनकी बड़ी फिल्म ‘वॉर 2 अगले साल अगस्त में रिलीज होगी. इन दमदार फिल्मों की बदौलत एनटीआर इंडियन सिनेमा में अपने आप को एक मजबूत पहचान देने की कोशिश में लग गए हैं.


Source link

Back to top button