खबर फिली – सलमान-आमिर जैसे स्टार्स से अलग क्यों है शाहरुख खान का स्टारडम, जावेद जाफरी ने बताई वजह – #iNA @INA
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह ऐसे ही नहीं कहा जाता है. जिस किसी ने भी उनके साथ काम किया है, उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ जरूर की है. शाहरुख की तारीफ प्रोफेशनल तौर पर तो होती ही है, लेकिन लोग उन्हें पर्सनल तौर पर भी सराहते नहीं थकते हैं. देशभर में तो लोग उन्हें पसंद करते ही हैं, लेकिन उनको चाहने वाले देश के बाहर भी बड़ी तादात में मौजूद हैं. हाल ही में एक्टर जावेद जाफरी भी एक शो के दौरान शाहरुख खान के बारे में बात करते नजर आए.
जावेद जाफरी ने शाहरुख खान के साथ ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ में काम किया है, ये फिल्म साल 1995 में आई थी. शो के दौरान उन्होंने शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए बताया सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार से वो कैसे खुद को अलग बनाते हैं. उन्होंने बताया शाहरुख का खुद का स्टाइल उनको लोगों से अलग बनाता है. जावेद ने बताया कि शाहरुख एक इंटेलिजेंट शख्स हैं, जिसे ये पता है कि उसे कहां रहना है.
‘स्टार बनने के लिए खुद का स्टाइल चाहिए’
हाल ही में जावेद ने मेन्सएक्सपी के साथ बातचीत की, जहां उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम के दौरान की बात शेयर की. उन्होंने बताया फिल्म के दौरान उन्हें शाहरुख को काफी करीब से जानने का मौका मिला था. इस दौरान उन्हें ये पता चला कि शाहरुख बहुत बुद्धिमान हैं. उन्होंने कहा, “शाहरुख पढ़े-लिखे हैं, लेकिन वो एजुकेटेड के साथ इंटेलिजेंट भी हैं. शाहरुख ने उस वक्त मुझसे एक बात कही, हालांकि मैं भी उसे जानता हूं पर उन्होंने उसे अंडरलाइन कर दिया. शाहरुख ने कहा कि स्टार बनने के लिए स्टाइल चाहिए, एक कोई ऐसा स्टाइल जो तुम्हारा स्टाइल है.”
शाहरुख को उनके स्टाइल के लिए जानते हैं लोग
“शाहरुख को खुद का स्टाइल मिल गया और अगर आप नोटिस करेंगे तो वो लोगों के बीच सबसे अलग पहचान बनाता है. क्योंकि उसके पास उसका खुद का स्टाइल है. हालांकि, कुछ लोग उसका मजाक भी बना देते हैं, पर खैर. शाहरुख इस जेनरेशन में एकलौता ऐसा एक्टर है जो कि अपने स्टाइल के लिए जाना जाता है. शाहरुख बाकी एक्टर्स से अलग स्टैंड करता है.”
Source link