खबर फिली – Dhoom 4: ना कोई आइडिया और ना ही कहानी, Fake News निकली धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री की बात! – #iNA @INA
यशराज बैनर की फिल्म धूम के चौथे पार्ट का लंबे वक्त से इंतज़ार किया जा रहा है. यही वजह है कि फिल्म से जुड़ी जब भी कोई खबर आती है तो इस फ्रेंचाइजी के फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ शनिवार 28 सितंबर को. बीते रोज़ एक रिपोर्ट में बताया गया कि ‘धूम 4’ पर काम शुरू हो गया है और मेकर्स ने लीड रोल के लिए इसमें रणबीर कपूर को फाइनल कर लिया है. पर अब ऐसा लगता है कि फैन्स की इन खुशियों की उम्र महज़ एक ही दिन थी क्योंकि अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में ‘धूम 4’ और रणबीर के इसमें काम करने वाली खबरों को फेक न्यूज़ बताया गया है.
धूम सीरीज़ 90 के दशक में पैदा हुए नौजवानों के लिए बेहद खास फिल्म है. इसका पहला पार्ट 2004 में आया था. उस वक्त जॉन अब्राहम फिल्म में विलेन बने थे. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा विलेन को पकड़ने की कोशिश करते दिखाई दिए थे. फिल्म कामयाब रही थी. इसके बाद 2006 में ऋतिक रोशन के साथ धूम 2 बनाई गई और फिर 2013 में आमिर खान के साथ धूम 3. इन तीनों ही फिल्मों में चोर पुलिस की कहानी दिखाई गई थी. अभिषेक और उदय तीनों ही फिल्मों में चोर के पीछे दिखाई दिए.
रणबीर की एंट्री वाली खबर है गलत?
जूम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि धूम 4 और रणबीर को लेकर आई रिपोर्ट फेक है. जूम ने रिपोर्ट में दावा किया कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा के बेहद करीबी शख्स से इस बारे में बात की है. उस शख्स ने तमाम रिपोर्ट को खारिज कर दिया. आदित्य के करीबी शख्स ने कहा, “धूम 4 को लेकर अभी कोई बात ही नहीं हो रही है, ये बात तो छोड़ ही दीजिए कि इसमें स्टार कौन होगा. जब तक कोई अच्छी स्टोरी नहीं मिलती, आदित्य धूम 4 को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. स्क्रीनप्ले की बात तो छोड़िए धूम को लेकर कोई आइडिया तक नहीं है अभी.” रिपोर्ट में बताया गया है कि जब भी ये फिल्म बनेगी ये ओरिजिनल कास्ट के साथ ही बनाई जाएगी.
रणबीर के करीबी ने क्या कहा?
रिपोर्ट में बताया गया है कि रणबीर कपूर के करीबी दोस्त ने भी इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. दोस्त का कहना है, “वो किसी दूसरे की फ्रेंचाइज में कभी काम नहीं करेगा. धूम रणबीर की है ही नहीं.”
दरअसल पिकंविला की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि धूम 4 का काम प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर पहंच गया है. इसके काम पर आदित्य चोपड़ा नज़र बनाए हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया था कि आदित्य चोपड़ा विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं. साथ ही ये भी बताया गया था कि रणबीर कपूर ने फिल्म करने के लिए हां कर दी है. हालांकि अब सच क्या है इसका पता सही-सही तभी लगेगा, जब रणबीर या आदित्य चोपड़ा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आएगा.
Source link