खबर फिली – क्या भारत में Cancel होगा ColdPlay का कॉन्सर्ट? टिकटों की कालाबाजारी से जुड़ा है मामला – #iNA @INA

ब्रिटेन का फेमस रॉक बैंड कोल्डप्ले जनवरी 2025 में भारत में कॉन्सर्ट करने वाला है. इस कॉन्सर्ट को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है. ऐसे में कुछ दिनों से टिकटों की कालाबाजारी की खबरें भी सामने आ रही हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा इस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है.

दरअसल, ईओडब्ल्यू ने बिग ट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बुकमायशो की मूल कंपनी) के सीईओ और टेक्निकल हेड को समन भेजा था और दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, दोनों में से कोई भी हाजिर नहीं हुआ. सूत्रों की मानें तो दोनों की तरफ से जांच में सहयोग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस का उन दोनों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.

कोल्डप्ले टूर पर खतरा

पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि समन भेजे जाने के बाद भी दोनों हाजिर नहीं हुए और इस बारे में पुलिस को कोई सूचना भी नहीं दी. वहीं इस बीच ऐसा भी माना जा रहा है कि विवादों में घिरने के बाद संभव है कि कोल्डप्ले अपना ये टूर कैंसिल कर दे. बैंड की मैनेजमेंट इस तरह के आर्थिक गड़बड़ी वाले टूर से बचना चाहती है, क्योंकि इससे बैंड की साख को नुकसान हो रहा है.

लोगों का होगा नुकसान

टूर रद्द करने को लेकर अभी कोल्डप्ले की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं है. हालांकि, अगर सच में ऐसा होता है तो लोगों का बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि बड़े पैमाने पर लोगों ने हजारों के टिकट ब्लैक में लाखों रुपये देकर खरीदे हैं. बहरहाल, इस बैंड के दीवाने पूरी दुनियाभर में हैं. जहां भी इसका टूर होता है वहां इसको लेकर क्रेज देखने को मिलता है. भारत में जैसे इस कॉन्सर्ट की बुकिंग शुरू हुई तो लोगों में इसको लेकर होड़ मच गई. टिकट बुकिंग वेबसाइट बुकमायशो पहले दिन क्रैश भी हो गई थी.


Source link

Back to top button