खबर फिली – ससुर वाशु भगनानी पर लग रहे आरोपों पर बहू रकुल प्रीत सिंह से हुआ सवाल, सॉरी बोलकर निकल गईं एक्ट्रेस – #iNA @INA

पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वाशु भगनानी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ छोटे के फ्लॉप होने के बाद से लगातार चर्चा में चल रहे हैं. बाद में उनपर ये आरोप लगा कि उन्होंने क्रू मेंबर्स के पैसे रोक रखे हैं. हाल ही में रोनित रॉय ने वाशु पर पैसे रोकने का आरोप लगाया. रोनित ने कहा कि जब डायरेक्टर अली अब्बास जफर की टीम ने वाशु से बात की उसके बाद उन्हें उनकी फीस मिली है. अब इन सब आरोपों पर रकुल प्रीत सिंह से सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया.

दरअसल, बॉलीवुड के तमाम सितारे इन दिनों अबू धाबी में है. वहां इंडियन इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) चल रहा है. इस इवेंट को लेकर रकुल प्रीत भी अबू धाबी में हैं. इस इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान रकुल से पहले उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने बताया कि उनकी इस फिल्म का काम अच्छा चल रहा है.

रकुल प्रीत सिंह का वीडियो

उसके बाद उनसे पूछा गया कि वाशु भगनानी को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. उनके बारे में कई तरह की बातें हो रही हैं. ये सवाल पूरा हो पाता, उससे पहले ही रकुल प्रीत वहां से चलीं गईं. दरअसल, जैसे ही उन्होंने ये सवाल सुना उन्होंने कहा, “सॉरी” और वहां से निकल गईं. रकुल प्रीत का उस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप उनका ये रिएक्शन देख सकते हैं.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Bollywood Thikana (@bollywood_thikana) द्वारा साझा की गई पोस्ट

नेटफ्लिक्स के साथ भी विवाद

वाशु भगनानी का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ भी विवाद चल रहा है. दरअसल, वाशु ने ये आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स ने उनके तीन फिल्मों के राइट्स के पैसे नहीं दिए हैं. वो तीन फिल्में ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘हीरो नंबर 1’ है. उनका कहना है क नेटफ्लिक्स पर उनके 47.37 करोड़ रुपये बकाया हैं. हालांकि, नेटफ्लिक्स ने ऐसा होने से इनकार किया है और वाशु की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट पर ही अपने पैसे बाकी होने का आरोप लगा दिया. फिलहाल, आर्थिक अपराश शाखा (EOW) इस मामले की जांच कर रही है.


Source link

Back to top button