खबर फिली – Navratri Special 2024 : मां दुर्गा के रूपों के चमत्कार पर बनी ये 6 फिल्में, नवरात्रि में जरूर देखें – #iNA @INA
Film Based On Maa Durga : हिंदी सिनेमा में एक्शम, ड्रामा और साई फाई फिल्मों के साथ-साथ हिंदुस्तानी कल्चर को ध्यान में रखकर भी कई फिल्में बनती रहती हैं. त्योहार हो या कोई बड़ी पूजा, इनके ईर्द-गिर्द राइटर्स कई सारी कहानियां बुन चुके हैं. 80 से 90 के दशक के लोग आज भी उन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, जिनमें भक्ति और भगवान पर आस्था देखाई देती है. आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. आज नवरात्रि का पहला दिन है. ऐसे में हम आपके लिए मां दुर्गा के रूपों के चमतकार पर बनी 6 हिंदी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
जय संतोषी मां – हिंदी सिनेमा में मां संतोषी पर कई फिल्में बनी हैं, लेकिन 49 साल पहले रिलीज हुई फिल्म जय संतोषी मां के आज भी चर्चे होते रहते हैं. माता की भक्ति में लीन होने के लिए इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. लोगों को यकीन है कि मां संतोषी उनपर भी वैसे ही कृसा बनाए रखेंगी, जैसे उन्होंने फिल्म में अपनी भक्त पर कृपा बनाए रखी थी. नवरात्रि में ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
जय माता की – माता वैष्णो पर तो न जाने कितनी फिल्में, टीवी शो और कितने गाने बनाए जा चुके हैं. कई फिल्मों में तो वैष्णो मां की पूरा कथा भी दिखाई गई है. लेकिन टीवी शो जय माता की में हेमा मालिनी ने माता रानी का किरदार निभाया है. इस सालों पुराने शो को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.
मां वैभव लक्ष्मी – साल 1989 में मां वैभव लक्ष्मी फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में माता रानी की शक्ति ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. आदिर ईरानी और मीरा माधुरी ने अपने बेहतरीन काम से सभी को इंप्रेस किया था. भक्त और भगवान पर बनी इस फिल्म को आप नवरात्रि में जरूर देखें.
मां का चमत्कार – साल 2004 में फिल्म मां का चमत्कार बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जया प्रदा और सौंदर्या जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेस ने काम किया था. इस पिक्चर में साउथ की कई हस्तियां मौजूद थीं. नवरात्रि के दिनों में भक्ति में लीन होने के लिए आप इस फिल्म को फिर से देख सकते हैं. MX Player पर आपको ये फिल्म आसानी से मिल जाएगी
किसान और भगवान – दारा सिंह, फिरोज खान, जय श्री गाडकर और योगिता बाली जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म किसान और भगवान को काफी पसंद किया गया था. फिल्म के नाम से ही आधी कहानी समझ आ जाती है. आज भी इस पिक्चर को माता रानी के भक्त देखना पसंद करते हैं.
मां दुर्गा दिव्य हाथी – साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों तक में काम कर चुकी दिग्गज एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने फिल्म मां दुर्गा दिव्य हाथी में मां दुर्गा का किरदार बड़े ही शानदार तरीके से निभाया था. इस पिक्चर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Source link