खबर फिली – करीना से बिपाशा और उर्मिला से अक्षय तक, जब-जब सितारों ने लगाए अपने ही नाम पर बने गानों पर ठुमके – #iNA @INA
बॉलीवुड फिल्मों में कहानी, स्टाकास्ट के साथ-साथ उनके गाने भी एक अहम रोल निभाते हैं. कभी-कभी फिल्म का गाना ही उसकी कहानी का जरूरी हिस्सा होता है. हालांकि, कई बार फिल्मों में ऐसे गाने भी इस्तेमाल किए गए हैं, जिनमें एक्टर्स के नामों के इस्तेमाल किए गए हैं और मजे की बात ये है कि उन गानों पर उसी कलाकार ने एक्ट भी किया है.
अक्षय कुमार
‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ साल 1996 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार लीड एक्टर थे. फिल्म में उनके नाम का गाना भी है. इस गाने में अक्षय कुमार और रेखा है, जिसकी लाइन है- ‘न हम अमिताभ, न हम दिलीप कुमार, न किसी हीरो के बच्चे ..हम हैं सीधे सादे अक्षय अक्षय’.
करीना कपूर खान
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल करीना कपूर खान जिन्हें बेबो के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने भी अपने नाम वाले गाने में काम किया है. साल 2009 में अक्षय कुमार के साथ करीना की फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में’ बेबो मैं बेबो, दिल मेरा ले लो’ गाना था, जिसमें करीना ने एक्ट किया है.
बिपाशा बासु
इन एक्टर्स में बिपाशा का भी नाम शामिल है, उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ में अपने नाम के गाने पर डांस किया है. गाने की लाइन की बात करें तो, इसके बोल ‘बिपाशा बिपाशा…आ सिखा दूं तुझे प्यार की भाषा’ था.
कादर खान
कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने में कामयाब रहे दिग्गज एक्टर कादर खान के नाम पर भी गाना फिल्माया गया है. कादर खान ने साल 1991 में ‘प्यार का देवता’ में काम किया था. इस फिल्म में ‘मेरी दुकान पर आना मेरी जान’ गाना था, जिसमें कादर खान के नाम का इस्तेमाल हुआ था.
उर्मिला मतोंडकर
गोविंदा के साथ उर्मिला मतोंडकर ने साल 2000 में ‘कुवांरा’ फिल्म की थी. इस फिल्म में गोविंदा और उर्मिला का साथ में डांस नंबर है, जिसके बोल ‘उर्मिला उर्मिला, दिल में मेरे प्यारवाला गुल खिला’ है.
श्रीदेवी
श्रीदेवी ने अपने करियर के शुरुआती फिल्मों के दौरान ही अपने नाम पर फिल्माए गए गाना पर काम कर लिया था. उन्होंने साल 1985 में जितेन्द्र के साथ ‘सरफरोश’ फिल्म किया था, जिसमें एक गाने के बीच में श्रीदेवी के नाम का इस्तेमाल किया गया था.
ऋषि कपूर रीना रॉय
ऋषि कपूर का नाम बॉलीवुड के बड़े कालाकारों में शामिल हैं. कई लोगों को पता है कि उन्हें चिंटू के नाम से भी जाना जाता है. साल 1983 में ऋषि कपूर रीना रॉय के साथ ‘नौकर की बीवी’ में नजर आए थे. उस फिल्म में एक गाने में रीना रॉय और ऋषि कपूर दोनों के नाम का इस्तेमाल किया गया है.
Source link