खबर फिली – जिंदगी भर याद रखोगे मेरा थप्पड़… दिलीप कुमार ने अनुपम खेर से क्यों कही ये बात? – #iNA @INA

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में अब न हों, लेकिन आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी, जिसे शायद कभी नहीं भुलाया जा सकता है. एक्टर अनुपम खेर ने दिलीप कुमार के साथ 1986 में आई फिल्म ‘कर्मा’ में काम किया था. इस फिल्म में अनुपम खेर विलेन के रोल में नजर आए थे. हाल ही में अनुपम खेर ने ‘कर्मा’ फिल्म में उनके साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया.

अनुपम खेर ने दिलीप कुमार के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘कर्मा’ के सेट पर दिलीप कुमार को एक सीन के दौरान काफी अलग अंदाज में देखकर वो हैरान रह गए थे. अनुपम खेर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर सुभाई घई ने उन्हें याद दिलाया था कि वो फिल्म में विलेन की तरह काम करें, न कि दिलीप कुमार के फैन की तरह.

राजा थे दिलीप कुमार – अनुपम खेर

रेडियो नशा के साथ बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया, “दिलीप कुमार के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग था और वो अक्सर सीन टाल देते थे. दिलीप साहब एक राजा थे, उन्होंने हमेशा अपने अंदाज में काम किया. सेट पर उन्हें चांदी के बर्तन में नाश्ता दिया जाता था. मैं बड़े ध्यान से उन्हें देखता रहता था.”

सुभाई घई ने लगाई डांट

अनुपम खेर ने कहा, “फिर सुभाष जी मुझे कोने में ले गए और कहा कि तुम मुझे मुसीबत में डाल दोगे. जिस तरह से तुम दिलीप साहब को देख रहे हो, ऐसा लग रहा है कि तुम्हें उनसे प्यार हो गया है. याद रखो कि तुम फिल्म में विलेन हो न कि उनके लवर. फिर मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि शूटिंग के दौरान ऐसा नहीं होगा.”

जिंदगी भर नहीं भूल पाओगे

अनुपम खेर ने ‘कर्मा’ ने एक सीन को याद किया, जिसमें दिलीप कुमार अनुपम खेर को गुस्से में थप्पड़ मारते हैं. इस सीन की शूटिंग को लेकर अनुपम खेर ने कहा, “‘कर्मा’ में मेरा और दिलीप साहब का एक थप्पड़ वाला सीन है, जिसमें दिलीप साहब, मुझे थप्पड़ मारते हैं. सीन को रियल दिखाने के लिए मैंने उनसे कहा कि आप मुझे सच में थप्पड़ मार सकते हैं. इस पर दिलीप साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये पठान का हाथ है अगर मैं तुम्हें सच में थप्पड़ मारूंगा, तो तुम इसे पूरी जिंदगी भर भूल नहीं पाओगे. इसलिए सिर्फ एक्टिंग करो, मैं तुम्हें थप्पड़ नहीं मारूंगा.”


Source link

Back to top button