खबर फिली – शर्त लगा लीजिए! ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की ये कॉमन बात आपको नहीं पता होगी – #iNA @INA

Box Office पर फिल्मों का आपस में भिड़ना बेहद आम बात है, लेकिन ये आम बात खास तब होती है, जब आमने-सामने दो दमदार फिल्में होती हैं. इस दिवाली बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों के बीच टकराव होने वाला है. एक तरफ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की ‘सिंघम अगेम’ (Singham Again) और दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3). दोनों ही फ्रेंचाइजी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है. हर कोई यही देखना चाहता है कि किसमें कितना दम है. लेकिन दोनों फिल्मों के क्लैश से हटकर एक बात है, जो इनमें काफी कॉमन है.

हालांकि दोनों ही फिल्मों की कहानी में जमीन-आसमान का फर्क है. अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘सिंघम अगेन’ पुलिस और गुंडे की लड़ाई है, तो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 3’ हॉरर कॉमेडी है. दोंनों की कहानियों का कोई ताल-मेल नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि फिर में क्या ही कॉमन बात होगी? इसका जवाब ये है कि ये दोनों ही फिल्में साउथ सिनेमा की पिक्चरों का रीमेक हैं.

साउथ का रीमेक बनी अजय देवगन की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी

अजय देवगन के फिल्मी ग्राफ में ‘सिंघम’ सबसे बड़ी सक्सेसफुल एक्शन फ्रेंचाइजी है. इस फ्रेंचाअजी के दो पार्ट सुपरहिट साबित हो चुके हैं. ये फिल्म तमिल में बनी ‘सिंघम’ का रीमके है. अजय देवगन साल 2010 में पहली बार ‘सिंघम’ में नजर आए थे. कमाल की बात ये है कि साउथ से उठाई गई हिट कहानी अब हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी बन गई है. जबकि साउथ में ‘सिंघम’ पहले पार्ट तक ही सिमट गई. लेकिन सिंघम बॉलीवुड में एक बड़ी फ्रेंचाइजी बन गई और रोहित शेट्टी ने इसके तीसरे पार्ट के लिए पानी की तरह पैसा बहा दिया है. 8-8 बड़े सितारों के साथ रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बना दिया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. दिवाली पर अब ये फिल्म धमाका करने को तैयार है.

साउथ से ज्यादा बॉलीवुड में बजा ‘भूल भुलैया’ का डंका

यही बात कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के साथ भी है. दरअसल ‘भूल भुलैया’ की कहानी साउथ सिनेमा से ली गई है. ‘भूल भुलैया’ मलयालम फ़िल्म ‘मणिचित्राथझु’ का हिन्दी रीमेक है. ‘भूल भुलैया’ की कमान पहले अक्षय कुमार के हाथों में थी. लेकिन इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि मेकर्स ने इसे एक फ्रेंचाइजी ही बना डाला. साउथ में एक फिल्म के बाद मंजुलिका की कहानी खत्म हो गई, लेकिन बॉलीवुड में मंजुलिका के बड़े पर्दे पर आने का सिलसिला लगातार जारी है.

‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. वहीं ‘भूल भुलैया 3’ अब दिवाली पर आ रही है. इस बार ये हॉरर कॉमेडी फिल्म और भी खतरनाक होने वाली है, क्योंकि इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका आ रही हैं.


Source link

Back to top button