खबर फिली – Exclusive : जब इस एक्टर ने खाया कच्चा मांस, एक किरदार के लिए की सारी हदें पार – #iNA @INA
ओटीटी ऐप अतरंगी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘एनसीआर’ निठारी कांड से प्रेरित है. साल 2006 में नोएडा के निठारी में हुए सीरियल किलिंग से पूरा देश हिल गया था. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई मूवी ‘सेक्टर 36’ में निठारी के इस सीरियल किलर की कहानी बताई गई थी. अब ‘एनसीआर’ में भी ऑडियंस के सामने यही कहानी नए अंदाज में पेश की जाएगी. इस सीरीज में एक्टर नलनीश नील ‘निठारी कांड’ के प्रमुख आरोपी का किरदार निभा रहे हैं. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की बातचीत में उन्होंने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने कच्चा मांस खाया है.
नलनीश नील ने ‘द व्हाइट टाइगर’, ‘छिछोरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए नलनीश ने कहा कि ये एक इंटेंस ड्रामा सीरीज है और मुझे अपने किरदार में ढलने के लिए खास तैयारी करने की जरूरत थी. इस सीरीज में मैं जग्गी का किरदार निभा रहा हूं, जो अपने मालिक का नौकर है. इसने छोटे बच्चों की हत्या भी की है और साथ में उसने उन बच्चों का कच्चा मांस भी खाया है. इस किरदार को निभाने के लिए मैंने खुद को मानसिक रूप से भी तैयार किया.
खाया कच्चा मांस
नलनीश ने आगे कहा कि इस वेब सीरीज में एक सीन था जहां मेरा किरदार लड़की बनकर लड़के का अपहरण करता है और उसे मार देता है. इस सीन को हम पूरी तरह से न्याय दे पाए इसलिए मेरी टीम ने सिलिकॉन दिल और कच्चे बकरी के मांस के साथ एक डमी बॉडी बनाई थी. मैंने इससे पहले भी बकरे का मांस खाया है, लेकिन इस बार, मांस कच्चा था, 2-4 दिनों के लिए रखा हुआ था. लेकिन इस सीन को दमदार बनाने के लिए मुझे ये मांस कच्चा खाना पड़ा. इस सीन के समय मेरे मुंह के आसपास खून छिड़का गया था. मुझे याद है कि इस सीन के बाद कई दिनों तक मैंने बार-बार अपने चेहरे को धोया था, गरारे किए थे. मैं आज भी उस स्वाद को भूल नहीं सकता, उस बात को याद करते हुए मुझे आज भी घिन आती है. लेकिन किरदार को असरदार करने के लिए मुझे ये सब करना पड़ा.
नलनीश के अलावा इस सीरीज में एक्टर प्रकाश बेलावाड़ी इंस्पेक्टर विक्रम का किरदार निभा रहे हैं और अबीगैल पांडे इस सीरीज में न्याय के लिए लड़ने वाली पत्रकार स्वाति महालिंगम का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं.
Source link