खबर फिली – कभी माधुरी की हमशक्ल कहलाती थीं ये एक्ट्रेस, आज जी रही गुमनामी की जिंदगी – #iNA @INA

हिंदी सिनेमा में जब कभी भी डांस की बात चलती है तो लोगों के जहन में केवल एक ही नाम आता है. वह नाम है सदाबहार अदाकार माधुरी दीक्षित का. माधुरी ने एक दो तीन करके लोगों के दिलों में एक ऐसी जगह बनाई जिसके बाद जिसने भी माधुरी को देखा तो कहा कि ना… इसके जैसी कोई दूसरी हो ही नहीं सकती. लेकिन अगर हम आपको बताए कि इंडस्ट्री में एक ऐसी अदाकारी भी थीं जिन्हें माधुरी की हमशक्ल का टाइटल मिला था लेकिन फिर उन्होंने बड़े पर्दे को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने की एक अदाकारा फरहीन खान की.

आज भले ही लोग फरहीन के बारे में ज्यादा नहीं जानते हो… लेकिन 90 के दशक में फरहीन घर-घर में जानें जाने वाले नामों में से एक थीं. फरहीन ने साल 1992 में आई फिल्म जान तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रातोंरात लोग फरहीन की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए. फरहीन की पहली फिल्म ‘जान तेरे नाम’ तो बॉक्स ऑफिस पर अफल रही लेकिन फिर भी वो लोगों के बीच चर्चा में आ गईं… वजह थी उनका चेहरा.

माधुरी दीक्षित की कार्बन कॉपी

फरहीन को इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित की कार्बन कॉपी कहा जाता था. उनके नैन-नक्श और चेहरे के हाव-भाव बिल्कुल माधुरी जैसे थे. फरहीन की कुछ तस्वीरें तो ऐसी हैं कि आप पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये फरहीन हैं या फिर माधुरी. फरहीन ने हिंदी के अलावा तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. भले ही हिंदी सिनेमा में फरहीन वो जगह हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन साउथ सिनेमा में उन्हें एक अलग ही नाम से जाना जानें लगा. साउथ इंडस्ट्री में फरहीन तो बिंदिया के नाम से जाना जाता है. साल 1992 में अपने डेब्यू के अगले ही साल फरहीन की जिंदगी ने एक अलग मोड़ ले लिया.

Madhuri Farheen News

1993 में आया नया मोड़

साल 1993 में फरहीन की मुलाकात क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से हुई. पहले दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार के बाद अगला पड़ाव शादी था, लेकिन मनोज पहले से ही शादीशुदा थे. मनोज जब फरहीन से मिले थे तो उनकी शादी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. इसके बाद भी फरहीन ने मनोज से साल 1994 में शादी कर ली. 1993 में ही फरहीन के पास एक ऐसी फिल्म का ऑफर आया जो आज की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार है. फिल्म का नाम था बाजीगर… फिल्म में फरहीन को एक सपोर्टिंग किरदार दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने उस किरदार को रिजेक्ट कर दिया साउथ कि फिल्म कलाईगन्न के लिए. इस फिल्म में फरहीन के ऑपोजिट सुपरस्टार कमल हासन ने काम किया था. हालांकि, बाजीगर के जिस किरदार को फरहीन ने ना किया उसे बाद में शिल्पा शेट्टी ने निभाया था. इस फिल्म का वह सीन तो आज भी काफी मशहूर है जहां शिल्पा शेट्टी के किरदार को शाहरुख का किरदार छत से फेंक देता है.

साउथ में मिला नया नाम

‘कलाईगन्न’ में कमल हासन की हिरोइन बनकर फरहीन को एक अलग नाम बिंदिया के नाम से जाना जाने लगा, हालांकि इस फिल्म में उनके किरदार के पास ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था. फरहीन ने हिंदी सिनेमा में इसके बाद तीन फिल्में कीं जिनमें 1993 में आई फिल्म आग का तूफान, फौज (1994) और 1995 में अक्षय कुमार के ऑपोजिट नजर के सामने में काम किया. उन्होंने 1998 में इंडस्ट्री छोड़ दी. हालांकि, कई सालों तक काम ना करने के बाद फरहीन ने साल 2014 में फिर से एक बार हिंदी सिनेमा में वापसी करने की कोशिश की. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म जान तेरे नाम के सिकुअल में काम करने का ऐलान किया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Madhuri Farheen News (1)

पीक पर छोड़ा था करियर

फरहीन ने पीक पर अपना करियर छोड़ दिया और भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी कर ली. शादी के बाद वह मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गईं. फरहीन बिजनेस में भी हाथ आजमा रही हैं. ऑर्गेनिक स्किनकेयर लाइन कंपनी चलाती हैं. नैनीताल में फरहीन का एक होमस्टे भी चलता है. उन्होंने पिछले साल अपने एक इंटरव्यू में जीवन के उतार-चढ़ाव, बॉलीवुड करियर और शादी पर खुलकर बात की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें फिल्में पाने के लिए बहुत ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा था. आज फरहीन और उनके पति एक लो प्रोफाइल जिंदगी जी रहे हैं.


Source link

Back to top button