खबर फिली – ‘मैं गुम हो गया था…’ 90s में शाहरुख-सलमान-आमिर संग तुलना पर क्या बोले चंकी पांडे? – #iNA @INA
Chunky Panday Bollywood Career: बॉलीवुड इंडस्ट्री में चंकी पांडे एक जाना-माना नाम हैं और अब तो उनकी बेटी अनन्या पांडे भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्टर 4 दशक से फिल्मों में सक्रिय हैं. वे उस दौर में आए जब उन्हें कई सारे एक्टर्स के साथ कॉम्पिटीट करना पड़ा. एक्शन में सनी देओल, अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे स्टार्स थे, रोमांस की कमान शाहरुख खान ने संभाल ली थी और दूसरी तरफ आमिर खान और अजय देवगन ड्रामा फिल्में ला रहे थे. सभी कलाकार किसी ना किसी जॉनर में रम गए थे. ऐसे में 80s-90s में चंकी पांडे को अपने करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा. अब एक्टर ने इसपर सालों बाद बात की है.
Chunky Panday on Struggle: चंकी पांडे ने स्ट्रगल पर की बातें
1987 में आग ही आग फिल्म से करियर शुरू करने वाले बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ने कहा कि उन्हें करियर के दौरान काफी रिजेक्शन्स देखने पड़े. फिल्मों में ही नहीं उन्हें टीवी के लिए भी रिजेक्शन्स झेलने पड़े थे. एक्टर को उनका अटायर देखकर एक बार किसी ने बोल दिया था कि उन्हें टार्जन के रोल के लिए ऑडिशन नहीं चाहिए हीरो के रोल के लिए चाहिए, अपना लक कहीं और ट्राए करें. चंकी ने बताया कि 90s के दौर में लीडिंग एक्टर की कैटेगिरीज डिवाइड हो गई जिसकी वजह से उन्हें लीड रोल पाने के लिए दिक्कत होने लगी.
ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने दूसरे दिन मारी छलांग, 2000 करोड़ी फिल्म को चटाई धूल!
Chunky Panday on comparison with Khan’s: तीनों खान के बारे में क्या बोले चंकी पांडे
खान्स के साथ कॉम्पिटिशन के बारे में बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा- मैं कहीं गुम हो गया था. कई सारे लोगों की एंट्री एक साथ हो गई. मैं किसी और को नहीं बल्कि खुद को ही इसका ब्लेम दूंगा. मैं उस समय नया खून था. मैंने तरह तरह के रोल्स करने शरू कर दिए. जो भी रोल्स मुझे मिलता मैं करने लगता, पैसा भी मिलता था. मेरी प्राथमिकताएं बदल गईं और यही वजह है कि मैं उस हिसाब के रोल्स कैप्चर नहीं कर पाया. चंकी पांडे की पिछली फिल्म सरदार थी और अब वे विजय 69 फिल्म का हिस्सा हैं.
Source link