खबर फिली – Chhath Puja 2024: पहली बार छठ पूजा मनाएंगी स्नेहा वाघ, सीरियल में निभा रहीं छठी मईया का किरदार – #iNA @INA
दिवाली के खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आज यानी 5 नवंबर से चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व शुरू हो गया है. इस खास मौके पर सूर्य देव और छठी मईया की उपासना की जाती है. वैसे तो सन नियो के मशहूर टीवी सीरियल ‘छठी मईया की बिटिया’ में छठी मईया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा वाघ महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने शेयर किया कि मराठी होने के बावजूद इस साल वो भक्तिभाव से छठ पूजा में शामिल होने वाली हैं.
स्नेहा वाघ ने बताया, “जब मैंने ‘छठी मईया की बिटिया’ में छठी मईया की भूमिका निभाना शुरू किया तब मुझे इस त्योहार के बारे में कई ऐसी चीजें पता चलीं जो जो इससे पहले मैं नहीं जानती थी. इस सीरियल की वजह से पहली बार मुझे पता चला कि छठ पूजा के पीछे एक बहुत ही पवित्र कारण होता है. मुझे इस त्योहार की ये बात सबसे अच्छी लगी कि ये विश्वास, शक्ति और कृतज्ञता का प्रतीक है. छठ पूजा से हम सूर्य, प्रकृति और परिवार के प्रति कृतज्ञता दिखाते हैं. अब जब मैं छठी मईया की भूमिका निभा रही हूं तब इस भूमिका के माध्यम से मुझे इस बात का एहसास हुआ कि ये उत्सव किस तरह परिवारों को एक साथ लेकर आता है. साथ ही इससे पर्यावरण के प्रति समर्पण और सम्मान की प्रेरणा मिलती है.”
View this post on Instagram
पहली बार छठ पूजा मनाएंगीं स्नेहा वाघ
आगे स्नेहा वाघ बोलीं, “मैंने या मेरे परिवार ने अब तक कभी छठ पूजा का त्योहार नहीं मनाया था. लेकिन ‘छठी मईया की बिटिया’ का हिस्सा बनने के बाद मुझमें बदलाव आ गया है. इस शो के माध्यम से, मैं इसके अनुष्ठानों के बारे में सीख रही हूं. छठ पूजा के इस पावन अवसर पर मैं पहली बार असल में छठ पूजा का ये त्यौहार मनाने जा रही हूं.”
View this post on Instagram
ये है स्नेहा की पसंदीदा रस्म
इस त्यौहार के एक रस्म के बारे में बात करते हुए स्नेहा बोलीं, “छठ पूजा की सबसे खूबसूरत रस्मों में से एक रस्म मुझे बेहद पसंद है और वो है कि जब एक मां अपने बच्चों की भलाई के लिए व्रत रखती है. उनका निस्वार्थ समर्पण और प्रसाद तैयार करने में जो प्यार दिखता है, वो सच में दिल को छू लेता है.”
Source link