खबर फिली – शाहरुख खान की ‘दिल से’ में आखिरी मौके पर हुआ था ये बड़ा बदलाव, मनीषा कोइराला का खुलासा – #iNA @INA
साल 1998 में मणिरत्नम की फिल्म दिल से आई थी, इस फिल्म की स्टोरी के साथ ही साथ इसके गाने को भी काफी पसंद किया गया. ‘दिल से’ में मनीषा कोइराला और शाहरुख खेन लीड रोल में थे. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी आखिर में शाहरुख खान के किरदार की डेथ हो जाती है, हालांकि जब फिल्म की स्क्रिप्ट बनी थी तो इसकी इंडिंग ऐसी बिल्कुल नहीं थी. इस बात का खुलासा खुद फिल्म की लीड एक्ट्रेस मनीषा ने किया.
मनीषा ने एएनआई के साथ हुए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म में जो मूल स्क्रिप्ट थी, उसके मुताबिक शाहरुख खान के किरदार को जिंदा रखा गया था. हालांकि, बाद में इसमें कुछ बदलाव किया गया जिसमें सिचुएशन को और भी ज्यादा इंटेंस दिखाने के लिए लीड किरदार को मारने के लिए लोगों की सहमति बन गई. इस सीन को आखिर में ही बदल दिया गया.
दिखाना था शाहरुख का त्याग
मनीषा इस फिल्म में आतंकवादी के किरदार में दिखी हैं और आखिर में शाहरुख खान सभी को बचाने के लिए सुसाइडियल बम के जरिए अपनी जान गवां देते हैं. मनीषा ने बताया कि फिल्म मेकर्स इस कहानी में शाहरुख खान का त्याग दिखाना चाहते थे, जिसकी वजह से आखिर दोनों ही फिल्म के आखिर में मर जाते हैं. मनीषा ने इस पर कहा था, “कभी-कभी एकतरफा प्यार एक पूरी प्रेम कहानी से ज्यादा दिलचस्प होता है.”
28.40 करोड़ रुपये की कमाई
इस फिल्म के जरिए प्रीति जिंटा ने डेब्यू किया था, जिसमें वह शाहरुख खान की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 11.5 करोड़ रुपये पर बनी थी, जिसने 28.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म का दो गाना ‘छैय्या छैय्या’ और ‘दिल से रे’ काफी फेमस रहा है. इसके गाने के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला.
Source link