खबर फिली – देखते रह गए Kartik Aaryan-Ajay Devgn, 9 दिन में ही ब्लॉकबस्टर हो गई साउथ सुपरस्टार की ये फिल्म – #iNA @INA
Lucky Baskhar Box Office Collection Day 11:बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की साल 2024 में कई सारी फिल्में आ चुकी हैं. एक्टर की फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा. इसमें नया नाम सिंघम अगेन का है. सिंघम अगेन को रिलीज हुए दो हफ्ता भी नहीं हुआ और ये फिल्म 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 भी सिनेमाघरों में अंधाधुन पैसा कमा रही है. दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि अभी अगले दो हफ्ते भी ये फिल्में अपनी कमाई में कुछ ना कुछ जरूर ऐड करेंगी. इन दोनों फिल्मों के साथ एक साउथ फिल्म भी आई थी. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसे दोनों फिल्मों से कम स्क्रीन्स मिली और ऑडियंस की अटेंशन भी वैसी नहीं मिली. लेकिन इसके बाद ये फिल्म 11 दिन के अंदर ही ब्लॉकबस्टर भी हो गई. हम बात कर रहे हैं साउथ एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर.
11 दिन में कितने कमाए?
दुलकर सलमान की फिल्म लकी भास्कर की बात करें तो इस फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपये के करीब था. फिल्म को सिंघम अगेन और भूल भुलैया 2 के मुकाबले कम स्क्रीन्स मिली. लेकिन इस टफ कॉम्पिटिशन में भी दुलकर की फिल्म ने भौकाल काट दिया और पास हुई. फिल्म का कलेक्शन 11 दिनों में 80 करोड़ के करीब पहुंच गया है. भारत में ये फिल्म 54.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. 11वें दिन फिल्म की कमाई 5.5 करोड़ रुपये की रही है. विदेश में भी फिल्म अच्छा कमा रही है. ट्रेड पंडितों की मानें तो साउथ में ये फिल्म पहले ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी है. इसके अलावा फिल्म अभी भी कमाई कर ही रही है. ऐसे में ये फिल्म आने वाले समय में और भी कमाई कर रही है और अगले वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बेबी जॉन में सलमान खान का रोल कितने मिनट का होगा? वरुण धवन ने क्या बताया?
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का हाल कैसा?
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की बात करें तो ये फिल्म भी रिलीज के 11 दिन पूरे कर चुकी है. फिल्म की कमाई अच्छी जा रही है. भारत में इस फिल्म ने 10 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार को फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला. फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 211 करोड़ का हो गया है. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया भी अच्छी कमाई कर रही है और सिंघम अगेन को मुकाबले में कड़ी टक्कर भी दे रही है. ये फिल्म 204 करोड़ रुपये कमा चुकी है. अब देखने वाली बात होगी कि इन दोनों फिल्मों का फाइनल कलेक्शन कैसा रहता है.
Source link