खबर फिली – Kanguva Making : 7 लोकेशन, 16 महीने शूटिंग, 11 महीने का पोस्ट-प्रोडक्शन…ऐसे बनी बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म ‘कंगूवा’ – #iNA @INA
बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म Kanguva रिलीज हो चुकी है. ये एक तमिल फिल्म है, लेकिन इसे पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है. तेलुगु, हिंदी समेत ‘कंगूवा’ और भी कई भाषाओं में आई है. इसे शिवा ने डायरेक्ट किया है. इसमें दिशा पाटनी और कार्थी भी अहम भूमिकाओं में हैं. बहरहाल, इसका शूट शेड्यूल बहुत लंबा रहा था. इसलिए हमने सोचा आपको बताते हैं कि इसे किन लोकेशन्स और कैसी परिस्थियों में शूट किया गया था.
1. पहले ‘कंगूवा’ का शूट 2021 में शुरू किया जाना था, पर शिवा की व्यस्तता के कारण ऐसा नहीं हो सका. फिर इसे जुलाई 2022 में फ्लोर पर आना था. उस वक्त सूर्या बिजी थे. पहला शूटिंग शेड्यूल अगस्त 2022 में चालू हुआ. चेन्नई में इसका पहला शूट शेड्यूल रखा गया. ये 5 दिन में खत्म भी हो गया.
2. दूसरा शूट शेड्यूल गोवा में 20 सितंबर 2022 को शुरू हुआ. इसमें दिशा पाटनी भी मौजूद थीं. यहां फिल्म का एक बड़ा सेट बनाया गया. फिल्म का लगभग पूरा मॉडर्न वाला पार्ट गोवा में ही शूट हुआ. 250 जूनियर आर्टिस्ट के साथ एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस भी यहां शूट हुआ. सेट से फूटेज भी लीक हुई. प्रोडक्शन हाउस ने लीक करने वाले के खिलाफ लीगल एक्शन की बात कही.
3. तीसरा शेड्यूल पोंडुचेरी में रखा गया. दिवाली 2022 के बाद से कुछ दिन तक यहीं शूटिंग हुई. इसके बाद कुछ दिन टीम ने चेन्नई में भी शूट किया.
4. चौथा शेड्यूल श्रीलंका में प्लान किया गया था. ये 60 दिन का शेड्यूल था. यहां 700 साल पुराने समय वाले सारे सीन शूट होने थे. लेकिन किन्हीं वजहों से शूट यहां नहीं हो सका. ये शेड्यूल चेन्नई के पास एन्नौर में शूट हुआ. यहां कई एक्शन सीन शूट किए गए. फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग जनवरी 2023 तक पूरी हो चुकी थी.
5. इसके बाद टीम एक बार फिर चेन्नई पहुंची. यहां पर EVP Film City में इसके कई सीन शूट किए गए. जिम के कुछ सीन भी यहां शूट हुए. सूर्या एक्शन मोड में नजर आए.
6. टीम ने कुछ दिन का ब्रेक लिया. इसके बाद मई 2023 में टीम केरल के कोडाइकला पहुंची. यहां करीब 20 दिन का शूट शेड्यूल था, लेकिन इसे जल्दी ही पूरा कर लिया गया.
7. टीम एक बार फिर चेन्नई के EVP Film City लौटकर आई. यहां एक ग्रैंड सेट बनाया गया. इस जगह पर फिल्म का एक गाना शूट होना था. 1500 बैकग्राउन्ड डांसर्स के साथ ये भव्य गाना शूट किया गया.
8. इसके बाद टीम एक बार फिर कोडाइकला पहुंची. यहां के जंगलों में करीब एक हफ्ते तक शूट हुआ.
9. कोडाइकला से टीम एक बार फिर चेन्नई के फिल्म सिटी वापस आई. यहां भी प्राचीनकाल वाले कई सीन एक बार फिर शूट किए गए.
10. फिर टीम पहुंची राजमुन्दरी. यहां भी टीम बहुत दिनों तक नहीं रुकी. सिर्फ दो हफ्ते में ही टीम का पैकअप हो गया.
11. इसके बाद टीम अगस्त 2023 में बैंकॉक गई. यहां पर तीन सप्ताह का शेड्यूल पूरा किया गया.
12. सूर्या को नवंबर 2023 में इंजरी हो गई. उनके शोल्डर पर कैमरा गिर गया. कुछ दिनों तक शूट रुका. मिड दिसंबर में वो शूट पर वापस लौटे. जनवरी 2024 तक फिल्म का शूट पूरा कर लिया गया.
इसके बाद फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू हुआ. ये कई महीनों तक चला. अक्टूबर 2024 में जाकर फिल्म का पूरा काम खत्म कर लिया गया. अब फिल्म नवंबर में रिलीज हो चुकी है. आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लगी है. देख आइए.
Source link