खबर फिली – कानूनी पचड़े में फंसा रैपर बादशाह का नाम, इस गाने की वजह से कंपनी ने किया केस – #iNA @INA
Case Registered Against Badshah: रैपर-सिंगर बादशाह अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब गानों के साथ-साथ बादशाह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहने लगे हैं. इसी बीच रैपर का नाम कानूनी पचड़े में फंसता हुआ नजर आ रहा है. एक मीडिया कंपनी ने बादशाह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस कंपनी का दावा है कि बादशाह का गाना ‘बवाल’ बनाने के प्रोसेस से लेकर इसके प्रमोशन से जुड़ी सभी चीज़ें पूरी हो चुकी हैं. लेकिन बादशाह के इस गाने का बकाया अभी तक दिया नहीं है.
ऐसे में मीडिया कंपनी ने सिंगर-रैपर के खिलाफ करनाल जिला के न्यायालय में केस दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने बादशाह को इसके लिए कई बार रिमाइंड भी करवाया. अंत में आकर उन्होंने ये कदम उठाया है. इसके अलावा शिकायतकर्ता का ये भी कहना है कि बादशाह ने उनसे झूठे वादे किए और पेमेंट को टालते चले गए. कंपनी के मुताबिक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा किया है.
फिर कानूनी पचड़े में फंसे रैपर बादशाह
इस कॉन्ट्रैक्ट में गाने के प्रोडक्शन, मार्केटिंग और प्रमोशन सब शामिल था. कंपनी ने अपनी तरफ से ये सभी चीज़ें वक्त पर पूरी की है. सारी सर्विस पूरी हो जाने के बाद भी बादशाह और उनकी टीम की तरफ से उन्हें उनका बकाया नहीं दिया गया है. बावला गाना बादशाह और अमित उचाना का है. इस गाने को यूड्यूर पर 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
View this post on Instagram
ऐसा पहली बार नहीं है, जब रैपर बादशाह का नाम विवादों में घिरा है. इससे पहले वो सट्टेबाजी कंपनी एप ‘फेयरप्ले’ का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल के सामने पेश हो चुके हैं. हालांकि बादशाह के साथ 40 और लोगों पर आरोप था कि वो इसे बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.
Source link