खबर फिली – क्या आमिर खान वाला कारनामा करेगा शाहरुख खान से टक्कर लेने वाला विलेन, तोड़ पाएगा 1300 करोड़ का रिकॉर्ड? – #iNA @INA

विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की तमिल फिल्म ‘महाराजा’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म ने ना सिर्फ तमिल सिनेमा लवर्स बल्कि हिंदी पट्टी वालों को भी काफी लुभाया. बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म को भारत में ओटीटी पर भी खूब पसंद किया गया था. भारत में इसे ओटीटी पर 14 जून को रिलीज किया गया था. वहीं, दक्षिण एशियाई और पूर्वी एशियाई देशों सहित दुनियाभर के अन्य देशों में इसे एक सप्ताह के अंदर ही रिलीज कर दिया गया था. अब ये फिल्म चाइना में भी कमाल दिखाने की तैयारी में है.
‘महाराजा’ सभी तमिल रिलीज फिल्मों में से एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि डिजिटल रिलीज के बाद भी इसे कमाल के रिव्यूज मिले थे. फिल्म को मिले इतने प्यार के बाद अब मेकर्स ने इसे चाइना में रिलीज करने का प्लान बनाया है.

चौथी तमिल फिल्म

फिल्म निर्देशक निथिलन स्वामीनाथन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर के बताया कि विजय सेतुपति की महाराजा 29 नवंबर, 2024 को चीन में रिलीज़ होगी. इसके साथ ही, ‘महाराजा’ विजय की ‘मर्सल’, शिवकार्तिकेयन की ‘काना’ और रजनीकांत की ‘रोबोट 2.0’ के बाद वहां रिलीज होने वाली चौथी तमिल फिल्म बन गई है. इससे पहले इस फिल्म को ताइवान में रिलीज किया गया था, जहां लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. वहीं अब इस फिल्म पर आमिर और शाहरुख की फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ने का भी जिम्मा होगा.

आमिर की फिल्म का तोड़ेगी रिकॉर्ड?

आमिर खान की ‘पीके’ के बाद से ‘दंगल’ और ‘सीक्रट सुपरस्टार’ जैसी फिल्में वहां रिलीज हो चुकी हैं. इन सभी फिल्मों ने चाइना में धमाकेदार कमाई की है. आमिर की फिल्म दंगल ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 216.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,300 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब सवाल ये उठता है कि क्या विजय और अनुराग की ये फिल्म ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं?

Source link

Back to top button