खबर फिली – कभी जो सलमान खान ने किया, जूनियर NTR ने 7 साल पहले करके मचा दिया था साउथ में तहलका – #iNA @INA

इस वक्त हर तरफ एक ही नाम की गूंज है- Junior NTR. इसके पीछे की वजह है Devara. फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस पिक्चर को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं, जिन्होंने इसी पिक्चर से अपना साउथ डेब्यू किया. अपने पूरे करियर में जूनियर एनटीआर 30 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा कई टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस का तेलुगु वर्जन होस्ट किया है. साल 2017 में इसका पहला सीजन आया था, जिसके होस्ट जूनियर NTR थे.

दरअसल सलमान खान साल 2010 से रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे हैं. वो चौथे सीजन में शो का हिस्सा बने थे. 13 सीजन होस्ट करने वाले सलमान खान जल्द 18वें सीजन से वापसी करने वाले हैं. हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया था. 6 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होने वाली है. हर सीजन सलमान खान अलग-अलग फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने पिछले सीजन के लिए 12 करोड़ फीस ली थी.

जूनियर NTR ने बिग बॉस तेलुगु किया था होस्ट

Salman Khan का ‘बिग बॉस’ छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. बिग बॉस के कई सीजन की रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी रही है. इस शो की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी देखने के बाद कई और भाषाओं में इसकी शुरुआत की गई. बिग बॉस तेलुगु साल 2017 में शुरू हुआ था, जो स्टार मां पर आता है. अब तक इस शो के 8 सीजन आ चुके हैं. पहले ही सीजन को जूनियर NTR ने होस्ट किया था. पहले सीजन में 71 एपिसोड हैं, जो 16 जुलाई से 27 सितंबर, 2017 तक चला था.

इस सीजन के बाद फिर से कहा जा रहा था कि तीसरे सीजन में जूनियर एनटीआर शो में नजर आएंगे. इस बार उन्हें 6 करोड़ मिलेंगे, जो पहले सीजन से काफी ज्यादा होंगे. पर फिर वो किसी भी सीजन में नजर नहीं आए. हालांकि, जितनी फीस बिग बॉस के लिए सलमान खान को मिलती है, जूनियर एनटीआर को उसके मुकाबले आधा हिस्सा भी नहीं मिलता होगा. वहीं बिग बॉस तेलुगु के पिछले तीन सीजन को नागार्जुन ने होस्ट किया है, जिन्हें गजब का रिस्पॉन्स मिलता रहा है.


Source link

Back to top button