खबर फिली – क्या टाइगर श्रॉफ की वजह से चमक उठा था आदित्य रॉय कपूर का करियर? – #iNA @INA
साल 2009 में ‘लंदन ड्रीम्स’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसके जरिए आदित्य रॉय कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी. उसके चार साल बाद 2013 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसके जरिए वो रातोंरात छा गए. फिल्म का नाम ‘आशिकी 2’.
‘आशिकी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का टैग मिला था. लेकिन जब ये फिल्म बन रही थी तो उस समय ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ डेब्यू करने वाले हैं. ये भी कहा जा रहा था कि बात बनी नहीं, जिसके बाद ये फिल्म आदित्य को मिल गई.
जैकी श्रॉफ ने बताई थी सच्चाई
16 नवंबर को आदित्य रॉय कपूर का बर्थडे है. वो अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं कि क्या सच में टाइगर श्रॉफ ‘आशिकी 2’ के लिए पहली पसंद थे या नहीं. टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने खुद इस बारे में बात की थी.
जैकी श्रॉफ ने क्या कहा था?
उस समय ऐसा कहा जा रहा था कि ‘आशिकी 2’ के लिए टाइगर को अप्रोच किया गया था. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा था, “टाइगर ‘आशिकी 2’ नहीं कर रहा है. उसे इस फिल्म की पेशकश नहीं मिली है. उसने भट्ट साहब से मुलाकात की थी, लेकिन किसी और वजह से.”
‘आशिकी 2’ ने कितनी कमाई की थी?
‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट श्रद्धा कपूर दिखी थीं. फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था और फिल्म ने दुनियाभर में 109 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
साल 2013 में ही आदित्य की एक और फिल्म आई थी, जिसे भी लोगों का भरपूर मिला था. वो फिल्म है ये ‘जवानी है दीवानी’, जिसमें आदित्य के साथ रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण और कल्कि कोचलिन भी थे. 75 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 295 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इन दो फिल्मों के अलावा बड़े पर्दे पर आदित्य की अब तक जितनी भी फिल्में आईं सभी की सभी फ्लॉप रहीं.
Source link