खबर फिली – Nayanthara Dhanush Fight: धनुष-नयनतारा का झगड़ा अदालत पहुंचा, मद्रास हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस से मांगा जवाब – #iNA @INA

साउथ अभिनेता धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बीच फुटेज के इस्तेमाल को लेकर शुरु हुआ विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा. धनुष ने नयनतारा के खिलाफ बिना मंजूरी के नेटफ्लिक्स डॉक्यूटमेंट्री में उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के विजुल्स इस्तेमाल करने के मामले में सिविल सूट दायर कर दिया है. उन्होंने नयनतारा और उनके पति फिल्ममेकर विग्नेश सिवन के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में ये याचिका लगाई है.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबित धनुष की प्रोडक्शन हाउस कंपनी वुंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड नयनतारा, विग्नेश और उनकी कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेट के खिलाफ कोर्ट पहुंची है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नानुम राउडी धान फिल्म के विजुअल्स का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स की डॉक्यू-ड्रामा नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल में किया है.

धनुष की कंपनी ने हाई कोर्ट में एक एप्लिकेशन भी दायर की है, जिसमें लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेस इंडिया एलएलपी के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मांगी है. ये वही कंपनी है, जिसके ज़रिए भारत में नेटफ्लिक्स अपने कंटेंट इन्वेस्टमेंट को रिपोर्ट करती है. क्योंकि लॉस गैटोस मुंबई बेस्ड कंपनी है, इसलिए धनुष ने हाई कोर्ट से अपील की कि वो लेटर्स पेटेंट के क्लाउज 12 का इस्तेमाल करें.

नयनतारा से मांगा जवाब

इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की शुरुआती तर्कों को सुना और मंजूरी दे दी. कोर्ट ने कहा कि इस मामले का बड़ा कारण हाई कोर्ट के ज्यूरिसडिक्शन में आता है. रिपोर्ट के मुताबिक अब नयनतारा को अगली हियरिंग पर नोटिस का जवाब देना होगा.

क्या है विवाद?

हाल ही में नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा ओपन लेटर शेयर किया था. धनुष के नाम लिखे गए इस लेटर में एक्ट्रेस ने धनुष पर आरोप लगाया था कि वो उन्हें विजुअल के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे रहे हैं. नयनतारा ने दावा किया था कि विजुअल्स की मंजूरी नहीं मिलने पर उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को एडिट कर दिया था और फिल्म से जुड़ा कोई फुटेज इस्तेमाल नहीं किया. उनका कहना था कि धनुष ने उन्हें तीन सेकेंड के विजुअल्स इस्तेमाल करने के मामले में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया था.

तमिल फिल्म नानुम राउडी धान साल 2015 में आई थी. इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म का निर्देशन विग्नेश शिवन ने किया था. इसी फिल्म के दौरान विग्नेश शिवन और नयनतारा करीब आएथे और 2022 में दोनों ने शादी कर ली थी.


Source link

Back to top button