देवधा मध्य के स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कई दिनों से है बंद

अमरदीप नारायण प्रसाद

 

क्षेत्र भ्रमण के दौरान देवधा मध्य के स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कई दिनों से है बंद और जिसके कारण आम मरीजों को हो रहा है बड़ी परेशानी। – भाकपा-माले!
उपाधीक्षक डॉ. कुमार रौनित तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि भूषण प्रसाद के जनविरोधी नीतियों का है यह परिणाम, DM व CS मधुबनी से कार्रवाई की मांग। – भूषण सिंह*
जयनगर प्रखंड के अंतर्गत देवधा मध्य पंचायत के भगवती चौक के पोखर भिन्डा पर स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कई दिनों से बंद है।आज काँ0 रशीद अंसारी के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सेन्टर कई दिनों से बंद देखा गया है जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों के गांव मुहल्लों के लोगों को उपचार से बंचित होना पड़ता है।
भूषण सिंह प्रखंड सचिव ने कहा कि महिनों पूर्व भाकपा- माले जयनगर के द्वारा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के वर्षों से बंद पड़े सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों सह हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों को चालू करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चलाया गया था। और उक्त केंद्र पर सैकड़ों लोगों के साथ धरना भी दिया गया था। आंदोलन के दौरान स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से वार्ता के बाद सभी ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित चालू रखने की आश्वासन दिया गया था। और केंद्र को चालू भी देखा गया, लेकिन अनुमंडल अस्पताल जयनगर के उपाधीक्षक डॉ. कुमार रौनित और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि भूषण के जनविरोधी तथा कर्तव्यहीन व्यवहार के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद है। और अनुमंडल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर का व्यवस्था बहुत खराब है। हमारी पार्टी भाकपा- माले उक्त जनविरोधी नीतियों का तीब्र निंदा करते हुए जिलाधिकारी मधुबनी एवं सिविल सर्जन मधुबनी से ग्रामीण क्षेत्रों के बंद सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को नियमित चालू कराने के साथ साथ जनविरोधी व कर्तव्यहीन उक्त डाक्टरों के उपर कठोर कार्रवाई करने कि मांग करती है।

भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
19 जुलाई 2024

Back to top button