दुनियां – डोमिनिका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी, कोरोना काल में की थी मदद – #INA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने पीएम मोदी को इस सम्मान से नवाजा. फरवरी 2021 में पीएम ने डोमिनिका को कोरोना वैक्सीन एस्ट्राजेनेका की 70 हजार डोज की आपूर्ति की थी. पीएम की इसी उदारता को देखते हुए डोमिनिका की सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया था.
कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर के देशों के साथ ही भारत भी जानलेवा वायरस से जूझ रहा था. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों की मदद के लिए आगे आए थे उन्होंने महामारी से जूझ रहे दूसरे देशों को वैक्सीन और दवाएं पहुंचाई थी. इन्हीं कार्यों को देखते हुए डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला लिया.
#WATCH | The Commonwealth of Dominica bestows its highest national honour – the Dominica Award of Honour, upon Prime Minister Narendra Modi.
President of the Commonwealth of Dominica, Sylvanie Burton confers the Dominica Award of Honour in recognition of PM Narendra Modis pic.twitter.com/5kEs1jXjKe
— ANI (@ANI) November 20, 2024
पीएम मोदी ने देश की जनता को किया समर्पित
डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है. हम दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं.
#WATCH डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है। हम दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं…” pic.twitter.com/j0RWjQQ1q2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी
डोमिनिका की सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हाल ही बताया था कि भारत प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना में आयोजित होने जा रहे आगामी भारत-कैरीकोम सम्मेलन के दौरान सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा. प्रेस विज्ञप्ति में पीएम मोदी को सच्चा दोस्त बताया गया था और कहा गया था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने डोमिनिका को स्वास्थ्य, शिक्षा और आईटी के क्षेत्र में भी काफी मदद की है. भारत द्वारा डोमिनिका में जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने की दिशा में भी मदद की जा रही है.
नाईजीरिया ने भी किया था सम्मानित
ये पहला मौका नहीं है जब पीएम नरेंद्र मोदी को किसी देश ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा हो. इससे पहले कई देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से उन्हें सम्मानित किया है. कुछ दिन पहले ही उन्हें नाइजीरिया ने देश के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया था. यह पहला मौका था जब जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री को नाइजीरिया ने यह सम्मान दिया. पीएम ने इसे देश को समर्पित किया था.
ये देश भी पीएम मोदी को कर चुके हैं सम्मानित
इससे पहले जुलाई में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’, से सम्मानित किया गया था. वहीं भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया. इसके अलावा अफगानिस्तान, बहरीन और सऊदी अरब, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात अमेरिका, मालदीव, फिलिस्तीन मिस्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, पलाऊ जैसे देश भी पीएम मोदी को सम्मानित कर चुके हैं.
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
सौजन्य से टीवी9 हिंदी डॉट कॉम
Source link