Political – जम्मू में जितनी मेहनत करनी चाहिए थी उतनी नहीं की… चुनाव के बीच ही सहयोगी कांग्रेस पर बरसे उमर अब्दुल्ला- #INA
उमर अब्दुल्ला और राहुल गांधी
आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की किस्मत दांव पर है. आज चुनाव के बीच पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कश्मीर में एक-दो सीट पर चुनाव प्रचार करने के बाद राहुल गांधी जम्मू में अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे क्योंकि कांग्रेस के लिए जम्मू ज्यादा महत्त्वपूर्ण है.
अब्दुल्ला ने कहा चुनाव में कांग्रेस कश्मीर में क्या करती है, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता बल्कि इससे ज्यादा फर्क पड़ता है कि वह जम्मू में कितने अच्छा प्रदर्शन करती है. लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस को जम्मू में जितनी मेहनत करनी चाहिए थी, उसने नहीं किया है. कांग्रेस से उम्मीद थी कि वह जम्मू में ज्यादा ध्यान देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
कांग्रेस जम्मू में मजबूत थी इसलिए गठबंधन में उन्हें ज्यादा सीटे दी गई थी पर अभी तक उन्होंने वहां प्रचार शुरू नहीं किया है. जबकि चुनाव में मात्र 5 दिन का समय बचा है पर मुझे उम्मीद है कि वह कश्मीर के बची एक सीट पर प्रचार करने के बाद वह अपना सारा ध्यान जम्मू पर लगाएंगे.
#WATCH | On Congress leader & LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi, JKNC vice president & party candidate from Ganderbal and Budgam, Omar Abdullah says, “I hope after Rahul is done campaigning in one or two seats in Kashmir, he focuses in Jammu. Ultimately what the Congress does in pic.twitter.com/8bgF1tQCg5
— ANI (@ANI) September 25, 2024
अब्दुल्ला की किस्मत दांव पर
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के किस्मत का फैसला आज यानी 25 सितंबर को दूसरे चरण के चुनाव में तय होना है. अब्दुल्ला इस चुनाव में दो सीटों से चुनाव मैदान में हैं. दो सीटों में एक सीट गांदरबल है जहां से वो विधायक भी रहे हैं जबकि दूसरी सीट बडगाम है. उमर अब्दुल्ला के सामने गांदरबल की सीट को फिर से हासिल करने की कड़ी चुनौती है. गांदरबल सीट अब्दुल्ला की पारिवारिक सीट मानी जाती है. इस सीट से उनके दादा शेख अब्दुल्ला और पिता फारूक अब्दुल्ला भी विधायक चुनाव लड़कर जीत हासिल कर चुके हैं.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link