Political – हरियाणा चुनाव: मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी… राबर्ट वाड्रा का दावा- #INA
रॅाबर्ट वाड्रा
हरियाणा चुनाव में मतदान को कुछ दिन ही शेष बचे हैं, राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक दल चुनाव के प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं. राज्य में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत निश्चित है. वह राज्य में जहां भी जा रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस जीत रही है. लोग कांग्रेस को बहुत उम्मीद से देख रहें हैं.
वाड्रा ने कहा कि उनका घर भी यहीं हरियाणा में ही है. वह अक्सर यहां लोगों से मिलते रहते हैं. चाहे वह मंदिर जाते हों या किसी भी प्रोग्राम में जाते हों लोगों से मिलना होता रहता है. इस अनुभव से मैं कह सकता हूं कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की सरकार आ रही है.
VIDEO | “For sure, Congress will win with high majority in Haryana. I have met the people of Haryana, I have home there as well. The people are troubled and fed up. The BJP has been ruling for two terms, they did not deliver what they promised, even after they changed the CM. pic.twitter.com/zmQdgVXs03
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2024
हरियाणा का हाल-बेहाल
वाड्रा ने कहा कि बीजेपी के 10 साल के शासन ने राज्य को बेहाल कर दिया है. सभी लोग कह रहे कि बीजेपी के राज्य में हाल बेहाल हो गया है. जो भी वादा बीजेपी ने किया था एक भी पूरी नहीं किया गया. यहां तक कि उनको राज्य का मुख्यमंत्री बदलना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री बदलने का भी फायदा नहीं हो रहा है. जनता इस मुख्यमंत्री में भी कोई उम्मीद नहीं देख रही है. राज्य के लोगों ने कांग्रेस को सरकार में लाने के लिए ठान लिया है. कांग्रेस की सरकार आएगी तो राज्य में फिर से विकास होगा और लोग खुशहाल होंगे.
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग है. वोटिंग से पहले बीजेपी, कांग्रेस सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है. दूसरी ओर आईएनएलडी और बसपा के बीच गठबंधन है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link