पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा

दुद्धी,सोनभद्र।अटेवा पेंशन बचाओ मंच एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर पूरे देश मे शिक्षक-कर्मचारी एनपीएस/यूपीएस का विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के अंतर्गत ब्लॉक दुद्धी में अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में समस्त अटेवा पदाधिकारियों एवं शिक्षक – कर्मचारियों ने एनपीएस/यूपीएस पेंशन स्कीम के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 5 दिवसीय विरोध के अंतिम दिन शुक्रवार को भी बाह पर काली पट्टी बांध कर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बचाओ को लेकर 5 दिवसीय विरोध का कार्य 2 सितंबर से 6 सितंबर तक प्रस्तावित था जिस क्रम मे आज आखिरी दिन भी शिक्षकों बाह पर काली पट्टी बांधकर अपनी मांग को लेकर विरोध जताते हुए शिक्षण कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई जारी रहेगी। बताया कि सरकार द्वारा लायी गई एनपीएस एवं यूपीएस का शिक्षक कर्मचारी विरोध कर रहे है।

काली पट्टी बांधकर विरोध जताने वालों मे राजेश कुमार, राजेश झा, प्रवीण द्विवेदी, अनिल यादव, रामरक्षा सिंह पटेल, रंजीत पटेल , प्रमोद कनौजिया, अराधना, सुमन सिंह, देव मुनी,आरडी गुप्ता सहित अन्य शिक्षक /कर्मचारी शामिल रहे।

Back to top button