शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
पन्ना, पवई, शासकीय माध्यमिक शाला नारायणपुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिक्षक सतानंद पाठक ने प्रकाश डालते हुए छात्र.छात्राओं को बताया कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की पावन अष्टमी तिथि को मनाए जाने वाला पर्व कृष्ण जन्माष्टमी धर्म की स्थापना, मानवजाति के कल्याण और विश्व में शांति तथा सौहार्द का पुण्य प्रतीक है। सनातन वैदिक हिन्दू धर्म के अनुयाई इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मानते हैं, ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता है कि इस दिन श्री हरि नारायण ने मानव के उद्धार और अधर्म के अंत के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया था। विद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, आज की कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती माया खरे, गायत्री शर्मा एवं छात्र उपस्थित रहे