Sports – क्रिकेट के इतिहास में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट, ICC चेयरमैन बनने से पहले जय शाह ने लिया बड़ा फैसला #INA
Women Under-19 Asia Cup: एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मौजूदा चेयरमैन और बीसीसीआई के सचिव जय शाह 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी (ICC) का चेयरमैन पद संभालने वाले हैं. इससे पहले जय शाह ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया है. जय शाह की अध्यक्षता में ACC ने महिला अंडर-19 टी20 एशिया कप का एलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट एशियाई महाद्वीप के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा.
पिछले साल पहली बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था, लोकिन अब अंडर-19 एशिया कप का भी ऐलान कर दिया गया है. ACC इसी साल दिसंबर में महिला टी20 एशिया कप का आयोजन कर सकता है. वहीं उसके कुछ समय बाद ही अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसका आयोजन मलेशिया में होगा. हालांकि अभी टीमों की संख्या और टूर्नामेंट के होस्ट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.
The inaugural edition of the Women’s U19 T20 Asia Cup was announced at the Executive Board meeting of the ACC held in Malaysia.The meeting was held under the leadership of Mr. Jay Shah, President of the ACC.https://t.co/RMwK17l08K#ACC pic.twitter.com/GHTyRkxYkT
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2024
कब हो सकता है एशिया कप?
जय शाह ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “यह एशियाई क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल है. महिला अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसके माध्यम से युवा लड़कियों को बड़े मंच पर अपना कौशल दिखाने का अवसर मिल सकेगा. इस पहल के जरिए एशिया में महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल बनने वाला है. इन फैसलों के परिणाम क्या होंगे, यह सोचकर हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.”
2025 में आयोजित किया जाएगा अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप
अगला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में आयोजित किया जाएगा. इसका शेड्यूल आईसीसी ने पहले जारी कर दिया था. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें एक ग्रुप में चार टीम हैं.
ग्रुप ए: भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, मलेशिया
ग्रुप बी: इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका क्वालीफायर, समोआ
ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, एशिया क्वालीफायर, स्कॉटलैंड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/women-u19-t20-asia-cup-1st-times-in-cricket-history-acc-announce-7061901