Sports – Jasprit Bumrah: नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया के इस दिग्गज को पछाड़ा #INA

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माने जाते हैं. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो बुमराह को खेलना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होता है. ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने भारतीय टीम के ही अपने साथी को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है.

इस दिग्गज को पछाड़ा

जसप्रीत बुमराह ने 870 अंक के साथ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बुमराह ने भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल है. 869 अंक के साथ आर अश्विन दूसरे स्थान पर हैं. टॉप 10 में तीसरे भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा 809 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं. 

 

बांग्लादेश सीरीज में तीनों गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारत और बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह, जडेजा और अश्विन तीनों का प्रदर्शन शानदार रहा था. बुमराह ने 11, अश्विन ने 11 और जडेजा ने 9 विकेट लिए थे. 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाज 

  • जसप्रीत बुमराह (भारत) 870 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं.
  • आर अश्विन (भारत) 869 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं
  • 847 अंक के साथ जोस हैजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) तीसरे स्थान पर हैं. 
  • 820 अंक के साथ पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) चौथे स्थान पर हैं.
  • कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) 820 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
  • रवींद्र जडेजा (भारत) 809 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं.
  • नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) 801 अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं. 
  • प्रबाथ जयसूर्या (श्रीलंका) 801 अंक के साथ 8 वें स्थान पर हैं.
  • काइल जैमिसन (न्यूजीलैंड) 714 अंक के साथ नौंवे स्थान पर हैं. 
  • शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) 709 अंक के साथ 10 वें स्थान पर हैं. 

ये भी पढ़ें-  SA20 auction: अपने देश की लीग में ही नहीं बिका साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज क्रिकेटर, IPL में जताई थी खेलने की इच्छा

ये भी पढ़ें-  Babar Azam captaincy record: शर्मनाक रहा है बाबर की कप्तानी का रिकॉर्ड, बन गए थे पाकिस्तान पर बोझ, देखें आंकड़े

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: बाबर आजम के इस्तीफे के बाद कौन होगा पाकिस्तान का अगला कप्तान, ये तीन नाम सबसे आगे



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/jasprit-bumrah-becomes-number-one-bowler-in-icc-test-rankings-leaving-r-ashwin-behind-7237617

Back to top button