Sports – SA vs IND: 8 नवंबर से शुरू होगा टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा, यहां देखें पूरा शेड्यूल #INA
SA vs IND Schedule and Squad: भारतीय टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. जहां, दोनों टीमों के बीच टी-20आई सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए शुक्रवार की रात बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. आइए आपको इस दौरे से जुड़ी अहम जानकारियों के बारे में बताते हैं:-
सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होने वाली है. इसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को स्क्वाड की घोषणा कर दी है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे. सूर्या की अगुवाई में संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में शामिल हैं.
🚨 NEWS 🚨
Squads for India’s tour of South Africa & Border-Gavaskar Trophy announced 🔽#TeamIndia | #SAvIND | #AUSvIND pic.twitter.com/Z4eTXlH3u0
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
2 ऑलराउंडर्स और इन गेंदबाजों को मौका
हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रुप में 2 फुलटाइम ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई के रुप में 2 ऑलराउंडर और अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल के रूप में 4 तेज गेंदबाज हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटों पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. ऐसे में इन तेज गेंदबाजों के कंधों पर टीम इंडिया को जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी रहने वाली है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका का शेड्यूल (IND vs SA Schedule)
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी. पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. तीसरा और चौथा टी20 मैच क्रमशः 13 और 15 नवंबर को खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी को 18 करोड़ में रिटेन करेगी CSK? हरभजन सिंह की भविष्यवाणी से हैरान फैंस
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट में टीम इंडिया से कहां हुई है गलती, खुद कोच ने कर दिया खुलासा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/team-india-tour-of-south-africa-sa-vs-ind-t20i-series-start-on-8-november-there-is-full-schedule-and-squad-7363100