Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 विदेशी पेसर्स को टारगेट करेगी RCB, एक को तो हर हाल में जोड़ेगी साथ! #INA
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन पर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं. महीने की आखिर में क्लीयर हो जाएगा की किस टीम ने अपने किस धुरंधर को रिटेन किया है और किसे ऑक्शन का रास्ता दिखाया है. इस बीच कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ऑक्शन में भेज सकती है. जहां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम उन तेज गेंदबाजों को खरीदने के लिए बड़ी-बड़ी बोली लगाती नजर आ सकती है.
इन 3 तेज गेंदबाजों को RCB मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
1- जोफ्रा आर्चर
इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर का नाम भी शामिल है. वैसे तो आर्चर पिछले 4 सीजनों से आईपीएल में खेलते नजर नहीं आए हैं. लेकिन, अब वह फिट हैं और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जरूर दिख सकते हैं. अमूमन देखा गया है कि आरसीबी बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाना काफी पसंद करती है.
ऐसे में वह इंग्लिश पेसर को खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी, जो अपनी रफ्तारभरी गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त करने के लिए मशहूर हैं. आर्चर ने 35 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.33 के औसत से 46 विकेट लिए हैं.
2- कगीसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा भी मेगा ऑक्शन में आरसीबी की रडार पर रहने वाले हैं. रबाडा एक बेहतरीन पेसर हैं, जिनके पास वैरिएशन है, जिससे वह विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम करने का हुनर रखते हैं. ऐसे में ऑक्शन हॉल में रबाडा का नाम आते ही कई टीमें उनपर बोली लगाएंगी, मगर आरसीबी पूरी कोशिश करेगी की वह उन्हें साथ जोड़ लें.
3- नवीन उल हक
सोचिए जरा अगर विराट कोहली और नवीन उल हक एक ही टीम में आ जाएं, तो उन्हें साथ में देखना कितना रोमांचक हो सकता है. यदि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 से पहले नवीन को रिलीज कर मेगा ऑक्शन में भेजती है. तो आरसीबी उनपर बोली लगा सकती है. वैसे सभी को याद होगा कि कैसे नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2023 में भिड़ंत हुई थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी को 18 करोड़ में रिटेन करेगी CSK? हरभजन सिंह की भविष्यवाणी से हैरान फैंस
ये भी पढ़ें: IPL: ये है आईपीएल की कप्तान बदलू टीम, 17 सीजन में 16 बार बदले कप्तान फिर भी नहीं मिली ट्रॉफी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-can-bid-for-these-3-foreign-players-in-ipl-2025-mega-auction-7363348