Sports – IPL 2025: इस विस्फोटक खिलाड़ी को रिलीज कर अब सर पटक रही है RCB, टूट सकता है चैंपियंस बनने का सपना #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli), बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है. वहीं आरसीबी ने मोहम्मद सिराज और विल जैक को रिलीज कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं है. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक को रिलीज कर आरसीबी को पछताना पड़ सकता है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजर जैक पर रहेगी. बता दें कि जैक ने IPL 2024 में शानदार शतक जड़ सुर्खियां बटोरी थी.

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक टी 20 के उभरते हुए खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2023 में आरसीबी ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चोटिल होने के कारण वो उस सीजन से बाहर हो गए. IPL 2024 में विल जैक को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में इस खिलाड़ी ने महज 41 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.

विल जैक पर होगी पैसों की बरसात

आईपीएल 2024 में Will Jacks ने 8 मैचों में 175 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे, इसके बावजूद RCB ने IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया. विल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचा सकते हैं. उन्हें रिलीज कर आरसीबी अब पछता रही होगी.अब वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे और कई बड़ी टीमें की नजर उनपर रहेगी.

रिटेंशन में RCB ने खर्च किए 37 करोड़ RB

RCB ने अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने में कुल 37 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. RCB ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया. इसके अलावा रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB 83 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी. बता दें कि IPL 2025 के लिए 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू मिली है. मेगा ऑक्शन में सबसी नजर आरसीबी पर रहने वाली है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक के अलावा इस खूंखार विदेशी विकेटकीपर पर ऑक्शन में बरसेगा पैसा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: शिखर धवन ही नहीं बल्कि ये 2 दिग्गज भी इस बार आईपीएल में नहीं आएंगे नजर, 2008 से ही फैंस के रहे फेवरेट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-regretting-releasing-will-jacks-ahead-ipl-2025-mega-auction-7384720

Back to top button