Sports- IND vs MAL Football: भारत को साल की पहली जीत की तलाश, मैत्री मुकाबले में आज मलयेशिया से होगी भिड़ंत -#INA
मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज के नेतृत्व में पहली और साल की भी पहली जीत की तलाश में जुटी भारतीय फुटबाल टीम सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में मलयेशिया से भिड़ेगी। सीनियर खिलाड़ी और सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी से भारत को मजबूती मिलेगी। वह पिछली बार जनवरी में एएफसी एशियाई कप में राष्ट्रीय टीम की ओर से खेले थे। वह घुटने की चोट से उबर चुके हैं।भारतीय टीम ने 2024 में अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमें से छह में उसे हार का सामना करना पड़ा और चार ड्रॉ रहे। टीम ने अब तक मनोलो के नेतृत्व में तीन मैच खेले हैं जिन्हें जुलाई में इगोर स्टिमेच की जगह मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। इसमें से एक मैच भारत ने गंवाया जबकि दो ड्रॉ रहे।
भारत ने सितंबर में गचीबाउली स्टेडियम में इंटरकांटिनेंटल कप में मॉरीशस के खिलाफ ड्रॉ खेला था और सीरिया से 0-3 से हार गया था। सोमवार को इसी स्टेडियम में मैच होगा। भारत ने 12 अक्तूबर को नाम दिन्ह में वियतनाम के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला 1-1 से ड्राॅ खेला था। अगर भारतीय टीम सोमवार को सकारात्मक परिणाम हासिल नहीं करती है तो वह 11 मैच में जीत के बिना साल का अंत करेगी। सोमवार का मैच अगले साल मार्च में होने वाले 2027 एशियाई कप क्वालिफायर से पहले भारत का आखिरी मैच भी हो सकता है।
फीफ रैंकिंग में दोनों टीमों में ज्यादा अंतर नहीं
दोनों टीम अब तक 32 बार आपस में खेल चुकी हैं जिसमें मलयेशिया ने पिछले साल के मर्डेका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पिछला मुकाबला 4-2 से जीता था। मौजूदा फीफा रैंकिंग में भी अधिक अंतर नहीं है। भारत 125वें जबकि मलेशिया 133वें स्थान पर है।
मलयेशिया 14 नवंबर को मैत्री मैच में लाओस पर 3-1 से जीत के बाद इस मैच में उतरेगा। भारत की मौजूदा टीम में पिछले महीने मर्डेका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने वाले नौ खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगन, मेहताब सिंह, विशाल कैथ, नाओरेम रोशन सिंह, अमरिंदर सिंह, लिस्टन कोलासो, लालियानजुआला चांगटे और सुरेश सिंह वांगजाम शामिल हैं।
दूसरी ओर मलयेशिया की 26 सदस्यीय टीम में से 14 पिछले साल टीम में थे। टीम के अधिकतर खिलाड़ी तीन क्लबों जोहोर दारुल ताजिम एफसी, तेरेंगानु एफसी और कुआलालंपुर सिटी एफसी की ओर से खेलते हैं। भारत की तरह मलेशिया में भी पिछले साल से कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुए हैं। मलयेशिया के कोच पाउ मार्टी भी मनोलो की तरह स्पेन से हैं और बार्सिलोना में बिताए समय से एक-दूसरे को जानते हैं।