Tach – Google की बादशाहत को चुनौती, OpenAI कर रहा है नए सर्च इंजन की टेस्टिंग, तेजी से मिलेंगे जवाब
नई दिल्ली. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेहद तेजी से ऑनलाइन लैंडस्केप को बदल रहा है और हर इंटरनेट यूजर्स के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन पर प्रभाव डाल रहा है. OpenAI, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा कुछ मेजर टेक दिग्गज हैं जो टेक्नोलॉजी के इस नए युग का नेतृत्व करने की होड़ में हैं. जनरेटिव एआई के फील्ड में प्रभुत्व की लड़ाई के बाद, अब बात AI-पावर्ड सर्च इंजन पर आ गई है.
अब, OpenAI उस सर्च इंजन की टेस्टिंग कर रहा है जिसका सभी को इंतज़ार था. ये SearchGPT है. ये नया टूल पॉपुलर सर्च सर्विसेज की दुनिया में Google के प्रभुत्व को सीधे चुनौती देगा. OpenAI ने घोषणा की है कि SearchGPT में खोज को सर्च रिजल्ट्स को बेहतर बनाने और सोर्सेज का हवाला देने के लिए बिजनेस पार्टनर्स से इंफॉर्मेशन शामिल होगी.
ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में अब इस नई स्मार्टफोन कंपनी ने ली एंट्री, उतारे दो धमाकेदार स्मार्टफोन्स, शुरुआती कीमत 12999 रु
सालों से गूगल का दबदबा है कायम
ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सालों तक सर्च बाजार पर अपना दबदबा कायम रखने वाले गूगल को AI टेक्नोलॉजी के तेजी से विकास के साथ तालमेल बिठाने में कठिनाई हो रही है. इस डेवलपमेंट की शुरुआत OpenAI द्वारा नवंबर 2022 में चैटजीपीटी जारी करने से हुई थी. इसके अलावा SearchGPT OpenAI बेस्ड Microsoft के Bing को टक्कर देने में भी सक्षम है.
ओपनएआई ने कहा है कि वे फिलहाल एक प्रोटोटाइप पर काम कर रहे हैं, जो अस्थायी है. हम भविष्य में इनमें से सबसे अच्छी सुविधाओं को सीधे चैटजीपीटी में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं.
अपनी वेबसाइट पर एक बयान में, कंपनी ने कहा, ‘हम SearchGPT की टेस्टिंग कर रहे हैं, जो नए सर्च फीचर्स का एक प्रोटोटाइप है जिसे हमारे AI मॉडल की ताकत को वेब से इंफॉर्मेशन के साथ कंबाइन करने के लिए डिजाइन किया गया है. ताकि आपको क्लियर और रिलेवेंट सोर्सज के साथ तेज और समय पर जवाब मिल सकें. हम फीडबैक पाने के लिए यूजर्स और पब्लिशर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ लॉन्च कर रहे हैं. हालांकि ये प्रोटोटाइप अस्थायी है, लेकिन हम भविष्य में इन सुविधाओं में से बेस्ट को सीधे ChatGPT में इंटीग्रेट करने की योजना बना रहे हैं. अगर आप प्रोटोटाइप को आजमाने में रुचि रखते हैं, तो वेटलिस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं.
SearchGPT आपको रिलेवेंट सोर्सेज के स्पष्ट लिंक देते हुए वेब से अप-टू-डेट इंफॉर्मेशन के साथ यूजर्स के सवालों का क्विक और डायरेक्ट जवाब देने का वादा करता है. इसके अलावा यूजर्स फॉलो-अप क्वेश्चन भी पूछ सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 12:56 IST
Source link