Tach – खूब गिर गई Samsung के इस धाकड़ फोन की कीमत, सेल खत्म होने से पहले उठा लें फायदा, बाद में सस्ता मिलना मुश्किल!
अमेज़न पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, और सेल के दौरान ग्राहकों को बजट से लेकर मिड-रेंज और प्रीमियम फोन को काफी अच्छे ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेज़न अपने टॉप स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है, और इस बीच बेस्ट डील के तहत सैमसंग गैलेक्सी S23 FE को बैंक ऑफर के साथ 28,749 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. सैमसंग के इस फोन को अमेज़न पर 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन अगर आप अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको इस फोन पर 1,499 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप SBI कार्ड से पमेंट करते हें तो ये फोन ग्राहकों को मात्र 28,749 रुपये में मिल जाएगा.
इतना ही नहीं इसपर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है, जिसके तहत फोन पर 28,300 रुपये की छूट मिल जाएगी. साथ ही अगर आप चाहें तो फोन को हर महीने के 1,469 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के सभी फीचर्स…
ये भी पढ़ें- अमेज़न या फ्लिपकार्ट, कहां सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये लेटेस्ट iPhone? एक पर है ज्यादा तगड़ी डील
स्पेसिफिकेशंस के तौर पर Samsung Galaxy S23 FE में कंपनी ने 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसके डिस्प्ले में यूज़र्स को 120Hz का रिफ्रेश रेट HDR10+, और 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाती है. प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है. परफॉर्मेंस के तौर पर इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 का चिपसेट मिलता है.
ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. इस फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की बड़ी स्टोरेज दी जाती है.
ये भी पढ़ें- खूब सस्ती हुईं ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर चमका देंगी कपड़े, सर्दी में देती हैं गर्म पानी
कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा.
पावर के लिए Samsung Galaxy S23 FE में 4,500mAh की बैटरी दी जाती है. साथ ही इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में Wi-Fi, GPS, NFC, USB Type-C और Bluetooth 5.3 दिया जाता है.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 10:15 IST
Source link