Tach – ऐपल के पुराने प्रोडक्ट छोड़िए, अमेज़न पर खूब सस्ती मिल रही है कंपनी की नई Smartwatch, यहां जानें पूरी डील
ऐपल ने हाल ही में अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिसमें आईफोन 16, नई स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स शामिल हैं. नए लॉन्च के बाद पुराने प्रोडक्ट्स का सस्ता हो जाना तो आम बात है, लेकिन सोचिए कि अगर आपको नई ऐपल वॉच भी सस्ते दाम पर मिल जाए तो. जी हा, अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ऐपल वॉच सीरीज़ 10 को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है ऑफर और कितने कम दाम पर इसे घर लाया जा सकता है.
ऐपल वॉच सीरीज़ 10 46mm GPS वेरिएंट को अमेज़न पर 49,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इसपर 4% के डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर के बाद इसे 47,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- साल की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड TV और फ्रिज, वाशिंग मशीन के ऑफर देख खरीद लेंगे आप
इतना ही नहीं अगर आप एक्सचेंज ऑफर के तहत अपने पुराने iPhone 13 Mini (512GB) को एक्सचेंज करते हैं तो इसपर 22,750 रुपये की अडिशनल बचत कर सकते हैं. ये ऑफर लगाने के बाद इस ऐपल वॉच की कीमत 25,150 रुपये तक कम हो जाएगी.
इसके बाद भी अभी डील खत्म नहीं हुई है क्योंकि SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको इसपर अडिशनल 2,750 रुपये तक की छूट भी मिल जाएगी, जिसके बाद इस वॉच की कीमत सिर्फ 22,400 रुपये हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक दो की नहीं, इन 4 OnePlus फोन की लुढ़क गई कीमत, सस्ता होने के साथ फ्री में मिल रहा है ईयरबड्स भी
कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…
ऐपल की लेटेस्ट वॉच सीरीज़ 10 में सबसे बड़ा और सबसे एडवांस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वाइड-एंगल OLED स्क्रीन मिलती है. ये वॉच नए पॉलिश एल्यूमीनियम और टाइटेनियम फिनिश के साथ आती है. इसमें क्वाड-कोर न्यूरल इंजन के साथ S10 चिप दी जाती है.बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि ये 18 घंटे तक लगातार चल सकती है, और इसमें यूज़र्स को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.
ऐपल वॉच सीरीज़ 10 में स्लीप एपनिया मॉनिटरिंग के साथ-साथ डेप्थ और पानी के टेम्प्रेचर के लिए हेल्थ सेंसर शामिल हैं, जो यूज़र्स को स्लीप एपनिया के लक्षणों का पता लगाने में मदद करते हैं. इस सीरीज़ 10 में ऑन-डिवाइस सिरी, डिक्टेशन और ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन जैसी एडवांस इंटेलिजेंट फीचर्स हैं.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 12:53 IST
Source link