Tach – रोज करते हैं यूज लेकिन क्या मालूम है WWW का क्या मतलब, इंटरनेट से कैसे अलग

हाइलाइट्स

टिम बर्नर्स ने किया था इसका आविष्कारWWW को 1 अगस्त 1991 के दिन पहली बार दुनिया के लिए खोला गयाइसके बाद ही असल में इंटरनेट पर वेबक्रांति शुरू हुई

आज 1 अगस्त है. 33 साल पहले आज ही के दिन दुनिया में उस त्रिपल डब्ल्यू (WWW) की शुरुआत इंटरनेट पर हुई, जिसने दुनियाभर की जानकारियों को कहीं भी कंप्युटर पर समेट दिया. पलभर में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर इसके जरिए हासिल होने लगी. क्या आपको इसका फुल फॉर्म मालूम है.
इसको बनाने का श्रेय ब्रिटिश वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली को जाता है, जिन्होंने एक अगस्त 1991 में इसकी घोषित तौर पर शुरुआत की.

इसका फुल फॉर्म क्या है ये हम आपको बताते हैं और फिर आगे इसकी कहानी बताएंगे. बहुत से लोगों को कंफ्युजन रहता है कि ये तीन डब्ल्यू (WWW) और इंटरनेट एक ही चीज हैं लेकिन ये अलग हैं. कैसे अलग हैं, ये भी हम आपको आगे बताएंगे. इसका फुल फॉर्म है वर्ल्ड वाइड वेब. हर साल 01 अगस्त को वर्ल्ड वाइड वेब दिवस मनाया जाता है.

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) को वेब के नाम से भी जाना जाता है, ये इंटरनेट पर जानकारी का एक विशाल संग्रह है. दूसरे शब्दों में समझे तो वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) ऑनलाइन पेजों का एक नेटवर्क है, जो हाइपरलिंक्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े होते हैं. इन पेजों का समूह मिलकर वेबसाइट बनाता है. वेब पेज को देखने के लिए ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में यूआरएल (Uniform Resource Locator) डालना पड़ता है. इसके बाद, हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) का उपयोग करके उस पेज को एक्सेस किया जाता है. यह सारी प्रक्रिया वर्ल्ड वाइड वेब के जरिए ही पूरी होती है.

कब और क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड वाइड वेब दिवस?
हर साल 1 अगस्त को दुनियाभर में वर्ल्ड वाइड वेब दिवस (World Wide Web Day in Hindi) मनाया जाता है. ये वो दिन होता है जिसके बाद इंटरनेट पर जानकारियों को साझा करने की चीजों की क्रांति हो गई. हालांकि इसे बनाने वाले वैज्ञानिर टिम बर्नर्स ली ने इसे दुनिया के लिए 1991 में खोला, लेकिन इस पर काम वो एक छोटे दायरे में 1989 में शुरू कर चुके थे. तब वो इसे पूरी तरह विकसित करने की प्रक्रिया में थे. WWW के बाद ही केवल एक क्लिक ने दुनिया में साइट्स तक पहुंचने का काम आसान कर दिया.

प्रतीकात्मक फोटो (image generated by leonardo ai)

क्या है इसका इतिहास
वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की शुरुआत 1989 में ब्रिटिश कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स-ली द्वारा की गई थी. तब वह स्विट्जरलैंड में एक सॉफ्टवेयर कंपनी CERN में काम कर रहे थे. उनका उद्देश्य संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच आसानी से जानकारी साझा करने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना था.
21 साल की उम्र में बर्नर्स ली ने खुद के लिए एक छोटा सा कंप्यूटर सेट तैयार किया. इसी दौरान उन्हें वर्ल्ड वाइड वेब का विचार आया. फिर उन्होंने एक प्रोग्राम तैयार किया जो कंप्यूटर की सभी फाइलों को आपस में जोड़ता था.

बर्नर्स ली ने सोचा कि क्यों न एक ऐसा प्रोग्राम बनाया जाए जो सिर्फ एक कंप्यूटर तक सीमित न रहे, बल्कि पूरे विश्व के कंप्यूटरों को जोड़ दे. टिम बर्नर्स ली को अपने इस उद्देश्य को पूरा करने में सफलता मिली. उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से एक वैश्विक सूचना तंत्र तैयार किया. इस तरह इन्टरनेट पर WWW के उपयोग की शुरुआत हुई ली के इस काम को मान्यता और सम्मान देने के लिए हर वर्ष 1 अगस्त को वर्ल्ड वाइड वेब दिवस मनाया जाने लगा

क्या है इंटरनेट और WWW में अंतर
इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) अक्सर एक ही समझे जाते हैं, लेकिन दोनों में अंतर है.

– इंटरनेट विश्वभर में फैला हुआ कंप्यूटर नेटवर्क्स का एक विशाल नेटवर्क है जो कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है जबकि वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं का एक संग्रह है जिसे हम ब्राउज़र की मदद से एक्सेस कर सकते हैं.

– इंटरनेट की शुरुआत 1960 के दशक में ARPANET प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी जबकि वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत 1989 में टिम बर्नर्स-ली ने की लेकिन इसको दुनिया के लिए 1 अगस्त 1991 में खोला गया.

– इंटरनेट विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है, जैसे ईमेल, फ़ाइल ट्रांसफर, ऑनलाइन चैट, आदि जबकि WWW का मुख्य कार्य जानकारी को प्रस्तुत करना और एक्सेस करना है, जैसे कि वेब साइटों को ब्राउज करना, ऑनलाइन शॉपिंग, सोशल मीडिया आदि.

प्रतीकात्मक फोटो (image generated by leonardo ai)

– इंटरनेट का उपयोग विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए करते हैं जैसे डेटा ट्रांसफर, कम्युनिकेशन, और ऑनलाइन सर्विसेज आदि जबकि WWW का उपयोग वेब ब्राउज़र के माध्यम से किया जाता है ताकि वेब पेजों को देखा और एक्सेस किया जा सके.

वर्ल्ड वाइड वेब का सफर
1989 टिम बर्नर्स-ली द्वारा WWW का आविष्कार
1991 पहला वेब ब्राउजर का आविष्कार
1993 मोज़ेक, पहला ग्राफिकल वेब ब्राउज़र जारी हुआ; CERN ने वेब को सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराया
1994-1999 वेब का प्रारंभिक उपयोग और व्यावसायीकरण
2000-2004 डॉट-कॉम बबल और रिकवरी
2004-2010 वेब 2.0 और सोशल मीडिया
2010-2015 मोबाइल वेब और ऐप क्रांति
2015-2021 स्ट्रीमिंग सेवाओं और क्लाउड कंप्युटिंग का उदय
2015-2021 वेब एक्सेसिबिलिटी और एआई इंटीग्रेशन

वर्ल्ड वाइड वेब से जुड़े रोचक तथ्य
– दुनिया की पहली वेबसाइट का नाम “Info.cern.ch” था. यह Tim Berners-Lee द्वारा 6 अगस्त 1991 को CERN (यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन) में बनाया गया था.
– 2001 में लॉन्च होने वाला विकिपीडिया वर्ल्ड वाइड वेब पर ज्ञान का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय स्रोत है


Source link

Back to top button