Tach – लॉन्च से पहले ही Infinix के फोन पर खूब लुटाया जा रहा है प्यार, रैम और कैमरा ऐसा कि आप कहेंगे ‘Wow’
इनफिनिक्स नोट 40X 5G को लेकर काफी समय से खूब चर्चा चल रही है, और अब इस फोन का इंतजार खत्म होने वाला है. इनफिनिक्स के इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया है. मालूम हुआ है कि इस फोन की सबसे खास बात इसकी 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज है. साथ ही ये फोन 108 मेगापिक्सल ट्रिपल AI कैमरे के साथ आएगा. ग्राहक इस फोन को लाइम ग्रीन, Palm Blue, और Starlit ब्लैर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Infinix Note 40X 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G SoC मिलेगा और आने वाला ये फोन 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज स्टोरेज के साथ चलने की पुष्टि की गई है. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में इस ट्रिक से चलाया कूलर तो AC की तरह ठंडा होगा कमरा! एक गलती से बढ़ेगी चिपचिपाहट
फुल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तोI nfinix Note 40X 5G में 6.78-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें AI-सपोर्टेड 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअर होगा. सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
Infinix Note 40X 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट से लैस होगा इसे फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आने के लिए टीज़ किया गया है. नए फोन में कई AI-बेस्ड सुविधाएं प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान
ये एआई ऐप बूस्ट फीचर से लैस है जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये यूज़र्स को अपने पसंदीदा ऐप को बैकग्राउंड में तैयार रखने की अनुमति देता है. इसके अलावा, इसमें एआई चार्ज फीचर भी है जो बैटरी की हेल्थ को बनाए रखते हुए चार्जिंग प्रोसेस को मेटेंन करता है.
ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और इसमें डीटीएस ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर दिए जाएंगे. फिलहाल फोन के फीचर्स का तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ये कहा जा रहा है कि फोन को 15,000 रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 07:43 IST
Source link