Technology, Tech News: Instagram Creator Lab भारत में हुआ लॉन्च, नया स्टोरी फीचर भी आया — INA

Instagram ने भारतीय बाजार में क्रिएटर्स लैब (Creator Lab) को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया था। Instagram का क्रिएटर्स लैब हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, जबकि कैप्शन के लिए पांच भाषाओं का सपोर्ट है। क्रिएटर्स लैब के अलावा कंपनी ने नया स्टोरीज फीचर और बर्थडे विश फीचर भी लॉन्च किया है। क्रिएटर्स लैब के अलावा इंस्टाग्राम ने तीन नए फीचर पेश किए हैं जिनमें स्टोरीज, डायरेक्ट मैसेज और नोट्स से जुड़े फीचर शामिल हैं।

Instagram Creator Lab


वैसे तो क्रिएटर्स लैब को 2019 में लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में इसे अब पेश किया गया है। यह कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक रिसोर्स की तरह है जहां से सारे कंटेंट मैनेज हो सकते हैं। इस क्रिएटर्स लैब में देश के 14 क्रिएटर्स को भी शामिल किया गया है। क्रिएटर्स लैब के कैप्शन बंगाली, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध होंगे।

स्टोरीज में कॉमेंट, बर्थडे नोट और डायरेक्ट मैसेज में कटआउट


नए अपडेट के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स किसी की स्टोरीज पर कॉमेंट कर सकेंगे जो कि दूसरों को भी दिखेगा। ये कॉमेंट 24 घंटे बाद गायब भी हो जाएंगे, हालांकि यदि कोई यूजर स्टोरीज को हाईलाइट में एड करता है तो कॉमेंट गायब नहीं होंगे। यूजर्स के पास कॉमेंट को बंद करने का भी विकल्प होगा। इसके अलावा कैमरे से ली गई फोटोज के कटआउट डायरेक्ट मैसेज में स्टीकर के तौर पर भेजे जा सकेंगे

Source link

Back to top button