Technology, iPhone 16 Series: आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग आज, भारत से ऐसे देखें लाइव इवेंट — INA

आज एपल का मेगा इवेंट है जिसमें iPhone 16 Series की लॉन्चिंग होने वाली है। इस इवेंट में iPhone 16 Series के तहत चार नए आईफोन लॉन्च होने वाले हैं। एपल के इस इवेंट का नाम “Apple Glowtime” रखा गया है। iPhone 16 Series के साथ कमाल के एआई फीचर्स मिल सकते हैं।


एपल के इस इवेंट की टैगलाइन “It’s Glowtime” है जिसे लेकर कहा जा रहा है यह टैगलाइन एपल इंटेलिजेंस के लिए है। iPhone 16 सीरीज कंपनी की पहली आईफोन सीरीज होगी जिसमें आउट ऑफ बॉक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। आज यानी 9 सितंबर का एपल का इवेंट 10:30 बजे रात में शुरू होगा जिसका लाइव प्रसारण एपल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर होगा।

iPhone 16 Series की कीमत


लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 के रेगुलर मॉडल की कीमत $799 यानी करीब 67,100 रुपये होगी। यह कीमत 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की होगी। वहीं iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत $899 यानी करीब 75,500 रुपये बताई जा रही है। iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत $1,099 यानी करीब 92,300 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 यानी करीब 1,00,700 रुपये होगी।

भारत में बनेगा iPhone 16 Pro


Apple अपने आईफोन के प्रो मॉडल का प्रोडक्शन भारत में नहीं करता है लेकिन अब खबर है कि प्रो मॉडल भी मेड इन इंडिया होंगे। एक नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि iPhone 16 Pro का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है और ग्लोबल लॉन्च के साथ ही मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी। भारतीय यूजर्स पहले ही दिन से मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro खरीद सकेंगे। इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि आईफोन की बैटरी भी भारत में बनेगी। इसके लिए लोकल मैन्यूफैक्चरर से बात हो रही है।

iPhone 16 सीरीज की बैटरी


iPhone 16 में 3,561mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जबकि iPhone 16 Plus में 4,006mAh यूनिट हो सकता है। iPhone 16 Pro में 3,577mAh की बैटरी होगी, जबकि iPhone 16 Pro Max में 4,676mAh बैटरी हो सकती है। iPhone 16 सीरीज 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W मैगसेफ चार्जिंग के साथ आ सकती है।

Source link

Back to top button