Technology, iPhone 16 Series: क्या सच में मेड इन इंडिया है आईफोन 16 सीरीज, आइए सच्चाई जानते हैं — INA

Apple iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज यानी 20 सितंबर से भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुरू हो गई है। iPhone 16 सीरीज को खरीदने के लिए एपल के मुंबई और दिल्ली साकेत स्टोर में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। iPhone 16 सीरीज के तहत iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हुए हैं। iPhone 16 सीरीज के साथ सबसे बड़ा बदलाव कैमरा कंट्रोल बटन के रूप में किया गया है।

iPhone 16 के मेड इन इंडिया होने का दावा


एपल ने आईफोन 16 सीरीज को 9 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च किया है। 10 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एपल का नया आईफोन 16 मेड इन इंडिया है और भारत में बने फोन की बिक्री ग्लोबली होगी।


उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘Apple का नया iPhone 16 भारतीय कारखानों से वैश्विक स्तर पर उत्पादित और लॉन्च किया जा रहा है! @नरेंद्र मोदी जी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल अब दुनिया के लिए प्रतिष्ठित उत्पादों के निर्माण को बढ़ावा दे रही है।’
 

क्या वास्तव में मेड इन इंडिया है iPhone 16


iPhone 16 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। हमारे पास भी iPhone 16 पहुंच चुका है। आप तो जानते ही हैं कि किसी भी प्रोडक्ट पर इसकी जानकारी होती है कि वह किस देश का प्रोडक्ट है और उसका उत्पादन कहां हुआ है। आपको बता दें कि iPhone 16 के बॉक्स पर डिजाइन इन कैलिफोर्निया और असेंबल इन इंडिया लिखा हुआ है यानी iPhone 16 मेड इन इंडिया है।

क्या iPhone 16 के प्रो मॉडल भी मेड इन इंडिया हैं?


iPhone 16 Pro Max के बॉक्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह फोन मेड इन इंडिया नहीं है। वैसे भी एपल प्रो मॉडल को भारत में असेंबल नहीं करता है। iPhone 16 Pro Max के बॉक्स पर असेंबल इन चीन लिखा हुआ है। ऐसे में भारत में बिक रहे iPhone 16 Pro Max मेड इन चाइना हैं। आपको बता दें कि iPhone 16 Pro भी मेड इन चाइना है लेकिन iPhone 16 Plus मेड इन इंडिया है यानी एपल iPhone 16 सीरीज के दो मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus का प्रोडक्शन भारत में कर रहा है।


Source link

Back to top button