Technology, Outage: कई घंटे तक ठप रहे फेसबुक और इंस्टाग्राम, हजारों यूजर्स ने की शिकायत — INA
एक बार फिर से मेटा की सर्विस के आउटेज की खबर है। सोमवार को मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक और इंस्टाग्राम के हजारों यूजर्स परेशान हुए थे। इंस्टाग्राम औ फेसबुक उनके लिए बंद हो गया था। इसकी पुष्टि आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने भी की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दोपहर 1:40 बजे पूर्वी समय क्षेत्र (ET) तक फेसबुक के करीब 12,000 से अधिक लोगों ने शिकायतें कीं, जबकि इंस्टाग्राम को लेकर 5,000 से अधिक यूजर्स ने आउटेज की शिकायत की, हालांकि इस आउटेज से केवल अमेरिकी यूजर्स परेशान थे। भारतीय यूजर्स ने कोई शिकायत नहीं की है।
Downdetector के आंकड़ों के अनुसार लगभग 63% लोग फेसबुक में लॉगिन करने में समस्या का सामना कर रहे थे, 27% यूजर्स ने फेसबुक की वेबसाइट से संबंधित समस्याएं रिपोर्ट कीं और 10% सर्वर से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे थे।
इंस्टाग्राम को लेकर Downdetector ने बताया कि 75% यूजर्स को फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के एप के साथ समस्या हो रही थी, जबकि 14% को इंस्टाग्राम की वेबसाइट के साथ समस्या थी और 10% उपयोगकर्ताओं ने लॉगिन से संबंधित परेशानियों की सूचना दी। Meta की ओर से इन आउटेज पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।