Technology, काम की बात: पुराने फोन खरीदने से पहले ये चीजें जरूर चेक करें, नहीं तो हवालात जाने में समय नहीं लगेगा — INA

वैसे तो अधिकतर लोग नया स्मार्टफोन ही खरीदते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सेकेंड हैंड फोन खरीदना पसंद करते हैं। सेकेंड हैंड फोन बुरे नहीं होते, लेकिन इन्हें खरीदने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। भारत में कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जिनपर सिर्फ सेकेंड हैंड फोन ही मिलते हैं। सेकेंड फोन के साथ कोई समस्या नहीं होती है, क्योंकि उन्हीं फोन की बिक्री की जाती है जिनकी कंडीशन अच्छी होती है। आइए चेक करने का तरीका जानते हैं….

कहीं आपका फोन चोरी वाला तो नहीं


  • डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की साइट पर जाकर आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते है।
  • पहला तरीका यह है कि आप https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपने फोन का आईएमईआई नंबर डालकर डालें।
  • यदि आपके फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन चोरी का है।

मैसेज भेजकर भी कर सकते हैं चेक


  • दूसरा तरीका मैसेज वाला है। 
  • आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें। 
  • यदि आपको अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें। 
  • यदि फोन में दो नंबर है तो दो आईएमईआई नंबर आएंगे। 
  • किसी भी एक नंबर से आप फोन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मोबाइल एप भी करता है मदद


  • मैसेज के अलावा आप KYM – Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर फोन की जांच कर सकते हैं। 
  • इस एप से आपके फोन की पूरी जानकारी निकल आएगी। 
  • यदि इस जानकारी में आपके फोन का आईएमईआई नंबर नहीं दिखाता है और ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाएं की आपका फोन नकली है।

Source link

Back to top button