Technology, BSNL D2D: बीएसएनएल की डायरेक्ट टू डिवाइस सर्विस लॉन्च, कॉलिंग के लिए नहीं होगी सिम कार्ड की जरूरत — INA
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी डायरेक्ट टू डिवाइस सेवा लॉन्च कर दी है। BSNL D2D का डेमो हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में देखने को मिली थी और अब इसे दूरसंचार विभाग ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। BSNL D2D को भारत का पहल सैटेलाइट टू डिवाइस सर्विस कहा गया है। BSNL D2D ने इस टेक्नोलॉजी के लिए कैलिफोर्निया की कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है। BSNL D2D का मकसद उन इलाकों में भी लोगों को कनेक्टिविटी प्रदान करना है जहां नेटवर्क नहीं होते हैं।
दूरसंचार विभाग ने एक्स पर दी जानकारी
BSNL D2D के यूजर्स को क्या होगा फायदा