ऑनलाइन क्रॉसवर्ड पजल, क्या आप 10 सेकंड में ढूंढ सकते हैं "PATHOLOGIST"? कीजिए अपने दिमाग का टेस्ट #INA
Crossword Puzzle: आज के डिजिटल युग में हर चीज ऑनलाइन हो रही है. जहां एक समय क्रॉसवर्ड पजल्स को अखबारों में हल किया जाता था, वहीं अब लोग इन्हें ऑनलाइन खेलना पसंद करते हैं. क्रॉसवर्ड पजल्स का खेल एक चुनौतीपूर्ण और मजेदार गतिविधि है जो दिमाग को ताजा बनाते है. आज हम आपके लिए एक खास क्रॉसवर्ड पजल लेकर आए हैं जिसमें आपको एक शब्द ढूंढना है. इस क्रॉसवर्ड पजल में आपका चैलेंज है कि आप PATHOLOGIST शब्द को 10 सेकंड में खोजें. PATHOLOGIST का अर्थ होता है रोगविज्ञानी जो चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इस पजल के लिए ये है चैलेंज
10 सेकंड में खोजें: आपको बस 10 सेकंड का समय दिया जाएगा इस शब्द को ढूंढने के लिए. यदि आपने इसे ढूंढ लिया है, तो आपकी नजरें वाकई में बहुत तेज हैं.
अगर आप 10 सेकंड में “PATHOLOGIST” शब्द नहीं ढूंढ पाते, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपकी मदद के लिए नीचे सॉल्यूशन दिया है.
“PATHOLOGIST” शब्द खोजने के टिप्स
पहली लाइन पर ध्यान दें: क्रॉसवर्ड पजल की पहली लाइन में एक ‘T’ शब्द मौजूद है.
नीचे की ओर देखें: इस ‘T’ को नीचे की ओर, 11वीं लाइन तक फॉलो करें। वहां आपको ‘P’ शब्द दिखाई देगा.
बीच में शब्द: ‘T’ और ‘P’ के बीच कई शब्द मिलकर “PATHOLOGIST” शब्द को बना रहे हैं.
तो अब आप तैयार हैं इस क्रॉसवर्ड पजल चैलेंज को पूरा करने के लिए. कोशिश करें कि आप जल्दी से जल्दी इस शब्द को खोजें और अपने दिमाग को एक नई चुनौती दें. अगर आप इस चुनौती को पूरा कर पाते हैं, तो आपको गर्व होना चाहिए कि आपकी नजरें कितनी तेज हैं. अगर नहीं भी होता है, तो भी आप सीख सकते हैं कि कैसे शब्दों को आसानी से खोजा जा सकता है.
ये भी पढें-PM मोदी ने बताई अपने बचपन की कहानी, ‘नेशनल टीचर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित शिक्षकों के साथ खास मुलाकात
ये भी पढ़े-Jobs 2024: जम्मू और कश्मीर कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया की लास्ट आज, जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें-RSMSSB: राजस्थान CET के लिए 10 लाख से ज्यादा आवेदन, जल्द करें अप्लाई , आज है आखिरी तारीख
ये भी पढ़ें-BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में ग्रुप ए, बी व सी के कई पदों पर भर्ती, पढ़ें यहां वैकेंसी डिटेल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.