नवादा में आगजनी के पीछे यादवों का हाथ, ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी #INA
Jitan Ram Manjhi On Nawada Fire: बुधवार की रात नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में एक दलित बस्ती में आग लगा दी गई. इस घटना में 80 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना को जमीनी विवाद की वजह से अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
‘नवादा आगजनी के पीछे यादवों का हाथ’
इस बीच नवादा दलित बस्ती में आग लगाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नवादा में हुई घटना के पीछे यादवों का हाथ है. इस घटना में अब तक 12 यादवों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में यादवों ने पासवान को भी लालच दिया और उन्हें अपने पक्ष में कर लिया.
पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा इंदिरा आवास योजना का लाभ
आगे बोलते हुए मांझी ने कहा कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि की खबर नहीं है. हम घटनास्थनल पर जाएंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे. पीड़ित परिवारों को इंदिरा आवास योजना के तहत मकान और मुआवजा भी दिया जाएगा. यादव लोग मांझी लोगों को उनकी जमीन से हटाना चाह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू का गंभीर आरोप, तिरुपति बालाजी के प्रसाद में किया गया जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल
बिहार में महाजंगलराज
वहीं, नवादा में घटी इस खौफनाक घटना पर विपक्ष राज्य सरकार पर हमला बोल रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो बिहार में महा जंगलराज बता दिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में महा दानवराज! महा राक्षसराज! बता दिया. तेजस्वी के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी ने भी घटना की निंदा की है.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
घटना पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है. चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो इसे लेकर भी सरकार से ठोस कदम उठाने को कहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.