देश – रात-दिन मेहनत करनी पड़ेगी; केजरीवाल ने माना- दिल्ली में सड़कों की हालत ज्यादा खराब – #INA
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना है कि दिल्ली की सड़कों की हालत ज्यादा खराब है और उन्हें जल्द ठीक किए जाने की जरूरत है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में भाषण देते हुए कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने सीएम आतिशी को एक पत्र भी लिखा है जिसमें सड़कों जल्द ठीक करवाए जाने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने कहा, उनके जेल जाने के पहले ही सड़कों की बुरी हालत थी। उनके जेल जाने के बाद सड़कों की रेगुलर रिपेयरिंग भी नहीं होने दी गई जिससे सड़के और ज्यादा खराब हो गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को एक पत्र लिखा है जिसमें सभी रुके हुए कामों को करने के लिए युद्धस्तर पर काम करने के लिए कहा गया है और दिन रात मेहनत करने की बात कही गई है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्हें जेल भेजने का एकमात्र मकसद दिल्ली को ठप करना था।
उन्होंने कहा, दिल्ली में काफी बारिश भी हुई है जिससे सड़कें खराब हो गई हैं। ऐसे में सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ सड़कों पर उतरकर एसेसमेंट करवाएं कि कौन-कौन सी सड़कें खराब हैं और उनका तुरंत ठीक करवाएं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें दिन-रात मेहनत करनी होगी और सभी रुके हुए काम पूरे करने होंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों से भी खास अपील की है। उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया जी और मुझे गिरफ्तार करके इन लोगों ने (बीजेपी) पहले ही हमारा बहुत समय खराब कर दिया है। इससे पहले कोरोना में भी काफी टाइम चला गया है। ऐसे में अब हमें रात-दिन मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा, सबकी ड्यूटी लगाई जाएगी। सबको रात में या सुबह जल्द ही निकलकर सड़कों का मुआयना करना होगा और जो सड़के टूटी हैं उन्हें एक साथ ठीक करवाने का आदेश आतिशी दे देंगी।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.