Doda Chunav Result: अरविंद केजरीवाल के इस सिपाही ने गाड़ दिए झंड़े, जम्मू में डोडो सीट से चौंकाने वाले आए परिणाम #INA

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में मत की गिनती लगभग खत्म हो चुकी है. यहां पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. इस दौरान आम आमदी पार्टी (AAP) ने डोडो विधानसभा सीट के परिणामों से सबको हैरान कर दिया है. यहां पर अरविंद केजरीवाल की आप ने जीत दर्ज की है. AAP ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में चली झाड़ू डोडा विधानसभा से पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की. इस दौरान देशभर में फैले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दी ढेर सारी बधाई. 

डोडा विधानसभा से आप के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने करीब 4 हजार से अधिक मत से जीत दर्ज की है. अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मलिक को ढेर सारी बधाई देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने शानदार जीत दर्ज की. यहां पर भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बधाई. आपने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा. पांचवें राज्य में MLA बनने को लेकर आम आदमी पार्टी को बधाई.’

आखिर कौन हैं मेहराज मलिक?

मेहराज मलिक डोडा क्षेत्र में काफी मशहूर हैं. उन्होंने बीते कुछ सालों में अपना मजबूत जनाधार बनाया है. इसे आप की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. डोडा क्षेत्र पारंपरिक रूप से मुख्यधारा की पार्टियों का बड़ा गढ़ रहा है. मेहराज का कहना है कि उनकी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, सुशासन और जनता की सेवा अहम लक्ष्य है. इसके कारण उन्हें स्थानीय मतदाताओं का समर्थन मिला.”

चुनाव आयोग के अनुसार, मलिक को 22944 मत प्राप्त हुए हैं. वह भाजपा के गजय सिंह राणा से 4770 वोटों से आगे रहे. इन्हें 18174 वोट प्राप्त हुए हैं. 90 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पास सबसे अधिक सीटें हैं. चुनाव आयोग के अनुसार गठबंधन 42 सीटों में नेशनल कांफ्रेस ने जीती है. वहीं छह सीट पर कांग्रेस विलय प्राप्त की है.  



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button