Team India: पुणे टेस्ट में हार के साथ ही ताजा हुआ टीम इंडिया का 41 साल पुराना जख्म #INA
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पुणे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही भारत ने ये टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है. भारत के लिए ये हार सिर्फ निराशाजनक नहीं बल्कि इतिहास के पन्नों की ओर लौटने से जैसा है.
2024 की तीसरी हार
भारतीय टीम को अपनी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में अजेय माना जाता है. 2012 के बाद सीधे 2024 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज गंवाई है. यानी 12 साल और 18 सीरीज के बाद भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम जुड़ गया है. भारतीय टीम ने साल 2024 में 3 टेस्ट गंवाए हैं. साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड सीरीज में भारत शुरुआती 2 मैच हार चुकी है. ऐसा 41 साल बाद हुआ है जब भारतीय टीम एक साल में होम ग्राउंड पर 3 टेस्ट मैच गंवाएं हैं.
41 साल पहले क्या हुआ था?
41 साल पहले यानी 1983 में भारत को भारत में ही वेस्टइंडीज ने लगातार 3 टेस्ट मैचों में हराया था. 1983 के बाद ये पहला मौका है जब भारत ने अपने घर में 3 टेस्ट मैच गंवाया है.
रोहित ने की कपिल और अजहर की बराबरी
बतौर कप्तान 15 वें होम टेस्ट में रोहित शर्मा की ये चौथी हार है. चौथी हार के साथ ही रोहित शर्मा कपिल देव और अजहरुद्दीन के बराबरी में आ गए हैं. इन दोनों कप्तानों ने घर में खेले 20 टेस्ट में 4 गंवाए थे. वहीं मंसूर अली खान पटौदी ने 27 होम टेस्ट में 9 गंवाए थे. न्यूजीलैंड सीरीज में हार के साथ ही रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद होम टेस्ट सीरीज गंवाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma statement: हार के लिए रोहित शर्मा ने किसे बताया जिम्मेदार, न्यूजीलैंड टीम और मुंबई टेस्ट पर क्या बोले हिटमैन?
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG: पाकिस्तान ने खतरनाक प्लान बनाकर निकाला इंग्लैंड का कचूमर, 4 साल बाद जीती सीरीज
ये भी पढ़ें- IPL 2025 : पंजाब किंग्स का बड़ा ऐलान, इन दिग्गजों को मेगा ऑक्शन से पहले कर लिया रिटेन!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.