खुशखबरी: बेरोजगारों के लिए जरूरी खबर, सरकार हर महीने देगी 5000 रुपए #INA
Good News: महंगाई के इस दौर में लोग अच्छी पढ़ाई तो कर लेते हैं. कई बार इसके लिए अथक प्रयास भी करते हैं लेकिन उन्हें नौकरी या फिर व्यवसाय शुरू करने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. भारत को युवाओं का देश कहा जाता है लेकिन यहां बड़ी संख्या में बेरोजगार घूम रहे हैं. नतीजा फ्रस्ट्रेशन बढ़ने लगता है और कई बार आत्महत्या तक नौबत पहुंच जाती है. लेकिन अब सरकार ने ऐसे बेरोजगारों की सुध लेने का फैसला लिया है. सरकार की एक खास योजना के जरिए अब बेरोजगार युवाओं घर बैठे हर महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे.
बेरोजगारों की आर्थिक मदद करेगी सरकार
देश के बेरोजगारों की आर्थिक मदद के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है. इसके तहत अब प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 शुरू की गई है. इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें – Old Pension News: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों ने बांटी मिठाइयां
क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुए एक अहम बैठक में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 को मंजूरी दी गई थी. इस योजना के जरिए देशभर की 500 प्रमुक कंपनियों में 12 महीनों तक इंटर्नशिप करने का मौका बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा. इसके तहत 5000 रुपए प्रति माह इन युवाओं के खाते में जमा किए जाएंगे. बता दें कि बजट के वक्त जुलाई में भी इस योजना को लेकर घोषणा की गई थी.
क्या है इस योजना का मकसद
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 का प्रमुख उद्देश्य देश के युवाओं को भविष्य को उज्जवल बनाना है. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को काम देना और उन्हें स्किल्ड बनाना है.
कैसे करें आवेदन
इस स्कीम से जुड़ने औऱ प्रति माह 5000 रुपए पाने के लिए बेरोजगार युवाओं को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां जाकर युवा pminternship.mca.gov.in लॉगइन करें और संबंधित जानकारियों को भरें.
इसी महीने लॉन्च हुआ पोर्टल
बता दें कि इसयोजना का पोर्टल इसी महीने यानी 12 अक्टूबर को लॉन्च किया गया है. यहां पर तेजी से बेरोजगार युवा आवेदन कर रहे हैं. आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द खुद को रजिस्टर करवाएं. बता दें कि ये पोर्टल बायो-डाटा जेनरेशन के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्रत्याशियों को अलग-अलग क्षेत्रों में इंटर्नशिप का मौका देता है.
यह भी पढ़ें – दिवाली के दिन भरभराकर गिरे सोने के दाम, 53 हजार में खरीद लो 1 तोला
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.